scorecardresearch
 

दिल्ली राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा: आरोपी SUV ड्राइवर को कोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की Rau's कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे में गिरफ्तार SUV चालक मनोज कथूरिया को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई है. चालक ने कल मजिस्ट्रेट की अदालत से जमानत खारिज होने के बाद सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई थी.

Advertisement
X
वीडियो फुटेज में SUV चालक गाड़ी ले जाते दिख रहा है
वीडियो फुटेज में SUV चालक गाड़ी ले जाते दिख रहा है

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की Rau's कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे में गिरफ्तार SUV चालक मनोज कथूरिया को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई है. चालक ने कल मजिस्ट्रेट की अदालत से जमानत खारिज होने के बाद सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई थी.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एसयूवी चालक के खिलाफ हत्या का आरोप नहीं लगाया है. दिल्ली पुलिस ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि 48 घंटों में की गई आगे की जांच में यह पता चला है कि धारा 105 BNS के फैक्ट इस स्तर पर पूरी तरह से स्थापित नहीं हो पाए हैं. जब IIT-दिल्ली की विशेषज्ञ टीम मौके पर आएगी और निरीक्षण के बाद अपने निष्कर्ष सौंपेगी तब इसका बेहतर आकलन किया जा सकेगा. अभी तक आरोपी के खिलाफ प्राथमिक अपराध धारा 281 बीएनएस का है, जिसके लिए अदालत उचित आदेश पारित कर सकती है.

दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि आगे की जांच से पता चला है कि इस स्तर पर धारा 105 बीएनएस (हत्या के बराबर नहीं होने वाली गैर इरादतन हत्या) के फैक्ट पूरी तरह से स्थापित नहीं हो पाए हैं. IIT दिल्ली की टीम की ओर से निष्कर्ष सौंपने के बाद इसका बेहतर मूल्यांकन किया जा सकता है.

Advertisement

बुधवार को अदालत ने गाड़ी चालक मनुज कथूरिया को जमानत नहीं दिए जाने का कारण बताया. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को पानी से भरी सड़क पर कार चलाते हुए दिखाया गया है. गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण बड़े पैमाने पर पानी का बहाव दिख रहा है. कोर्ट ने इसे गंभीर अपराध बताया है. बता दें कि टूटे गेट को जांच के लिए फोरेंसिक टीम ले गई है.

ड्राइवर मनुज कथूरिया पर क्या है आरोप 
दरअसल, इस हादसे के बाद जब घटना की जांच शुरू हुई तो दिल्ली पुलिस को एक गाड़ी नजर आई. पुलिस ने कहा कि कोचिंग सेंटर के बाहर पानी से लबालब सड़क पर यह गाड़ी तेज रफ्तार से गुजरी. इस गाड़ी के गुजरने के बाद ही कोचिंग सेंटर में पानी घुसना शुरू हुआ. आरोप है कि तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से पानी के प्रेशर से सेंटर का गेट टूट गया था. पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर गाड़ी के ड्राइवर मनुज को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार कोर्ट कोर्ट में पेश किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement