scorecardresearch
 

'35 बच्चे थे, पानी इतना गंदा था कि...', दिल्ली के कोचिंग सेंटर से बचकर निकले छात्र की आपबीती

प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे. 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फुट पानी भर गया. वहां से निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ भी नहीं दिख रहा था. वहां से एक-एक कर बच्चे निकाले जा रहे थे. चश्मदीद ने कहा कि मेरे पीछे 2 लड़कियां और थीं. जो निकल नहीं पाईं.

Advertisement
X
हादसे का चश्मदीद
हादसे का चश्मदीद

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के बाद पानी भरने से दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक स्टूडेंट्स अभी भी लापता है. हादसे के चश्मदीद छात्र ने बताया कि लाइब्रेरी में करीब 30-35 स्टूडेंट्स बैठे हुए थे. शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होती है, तो जैसे ही हम लाइब्रेरी से बाहर निकले, तो सामने से बहुत तेजी से प्रेशर आ रहा था. जब तक हम लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे. 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फुट पानी भर गया. वहां से निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ भी नहीं दिख रहा था. वहां से एक-एक कर बच्चे निकाले जा रहे थे. चश्मदीद ने कहा कि मेरे पीछे 2 लड़कियां और थीं. जो निकल नहीं पाईं.  

चश्मदीद ने कहा कि शाम 7 बजे ये हादसा हुआ था. पहले भी यहां जल जमाव हो चुका है, करीब एक सप्ताह पहले यहां पानी भर गया था तो हमें ऊपर ही रोक दिया गया था. जलजमाव का आलम तो ये है कि कई बार हमारी क्लासें कैंसिल कर दी जाती हैं, 2 से ढाई घंटे तक पानी भरा रहता है. पिछली बार हम जब क्लास ले रहे थे तो सुबह करीब 10 बजे हमें बेसमेंट में नहीं जाने दिया गया था, कई स्टूडेंट्स की कारें तैर रही थीं. चश्मदीद ने बताया कि जब रस्सी फेंकी गई तो किस्मत से वह मेरे हाथ में आ गई, मुझे बाहर खींचा गया, एक लड़की ने मेरी लात पकड़कर रखी थी. 

Advertisement

वहीं, फायर चीफ ऑफिसर ने कहा कि शाम 7 बजे हमारे पास कॉल आई थी कि कोचिंग सेंटर में पानी भरा है, इसमें कुछ बच्चे फंसे हैं. मौके पर 5 गाड़ी भेजी गई हैं, हम बेसमेंट से पानी निकाल रहे थे, लेकिन पानी वापस बेसमेंट में जा रहा था. जैसे ही पानी का लेवल थोड़ा कम हुआ तो एक बच्ची की बॉडी निकाली गई. हमें 2 से 3 स्टूडेंट्स के फंसे होने की जानकारी मिली थी. ये बारिश और नाले का पानी है. 

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने की खबर है, दिल्ली फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रहे हैं. आतिशी ने कहा कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय और स्थानीय विधायक घटनास्थल पर मौजूद हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं, ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बख्शा नहीं जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement