महाराष्ट्र में सरकार और सीएम की गुत्थी सुलझाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार रात मुंबई से दिल्ली लौटे. आते ही उन्होंने सबसे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बात की. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार दिल्ली में चुनाव कराने के पक्ष में है. हालांकि दूसरे पहलुओं पर भी विचार जारी है.
उधर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात होगी. तब इस पर फैसला लिया जाएगा.
बीजेपी के रूख पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हमले तेज हो गए हैं. कांग्रेस चुनौती दे रही है कि बीजेपी चुनाव कराए. वही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि अगर मोदी लहर है तो चुनाव क्यों नहीं कराते. केजरीवाल का ये भी दावा है कि दिल्ली में AAP से टकराकर मोदी की लहर थम जाएगी. केजरीवाल ने कहा है कि कोर्ट की फटकार के बाद अगर बीजेपी में जरा भी शर्म बाकी है तो उसे चुनाव कराने चाहिए.
If Jung has no idea then why did he invite BJP to form gvt? What is he doing in d chair of LG? Playing games? Shd demit d office right away
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) October 28, 2014
सतीश उपाध्याय ने बनाई नई टीम
वहीं दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर चल रही सियासी उठापटक के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपनी टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. रमेश विधूड़ी, आशीष सूद और रेखा गुप्ता को महासचिव बनाया गया है. बीजेपी ने स्वच्छता अभियान के नाम पर एक अलग सेल गठित किया है. सतीश गुप्ता उसके प्रमुख होंगे. वही हरीश खुराना, राजीब बब्बर और अमन सिन्हा प्रवक्ता बनाए गए हैं. चार महीने से सतीश उपाध्याय की नई टीम के ऐलान का इंतजार था.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है फटकार
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में सरकार के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि बीजेपी कैसे सरकार बनाएगी. सरकार बनाने में हो रही देरी और बहुमत के आंकड़े पर भी अदालत ने सवाल खड़े किए. केंद्र सरकार ने दलील दी कि राष्ट्रपति ने उपराज्यपाल के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता देने की बात थी. इस पर वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार चूहा बिल्ली का खेल खेल रही है. सरकार की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर की. अब इस मामले की सुनवाई गुरूवार से शुरू होगी.
कोर्ट की नाराजगी के बाद बीजेपी बैकफुट पर है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तक दिल्ली में चुनाव नहीं कराना चाहती. यानि डेढ़ महीने बाद ही पार्टी कोई फैसला करने का मूड बना रही है. दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने भी कहा है कि पार्टी सही समय पर सही फैसला करेगी.