दिल्ली के मशहूर राजौरी गार्डन मार्केट में पार्किंग की लगातार कम होती जगह को संजीवनी मिलने जा रही है. साउथ एमसीडी ने शुक्रवार को राजौरी गार्डन में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने की शुरुआत की. इसमे 200 कारों को पार्क करने की व्यवस्था रहेगी. वेस्ट दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और साउथ दिल्ली के मेयर नरेंद्र चावला ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के काम की शुरुआत की.
साउथ एमसीडी के मुताबिक, ये मल्टीलेवल कार पार्किंग पूरी तरह ऑटोमेटेड होगी. इसमे रोबोट पार्किंग के जरिए अलग अलग मंज़िलों में उपलब्ध जगह पर कारें ऑटोमैटिक पार्क की जा सकेंगी. पार्किंग के बाहर उपलब्ध जगह की जानकारी के लिए बोर्ड लगे होंगे.
इस मल्टीलेवल कार पार्किंग में 4 एंट्री और 4 एग्जिट पॉइंट होंगे, जिससे एक ही पॉइंट पर कारों का दबाव ना बने और अलग अलग पॉइंट से कारों को अंदर और बाहर जाने में आसानी हो. निगम अधिकारियों के मुताबिक, क्योंकि ये मल्टीलेवल कार पार्किंग ऑटोमैटिक होगी. इसलिए इसमे मौजूद मशीनें बिना बिजली के रुक नहीं जाएं इसके लिए इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं आग लगने की स्थिति में ऑटोमैटिक तरीके से आग बुझाने के यंत्र भी लगे होंगे.
ये मल्टीलेवल कार पार्किंग राजौरी गार्डन F ब्लॉक मार्केट में बनाई जा रही है. यहां कई बड़े ब्रांड के शोरूम हैं. साउथ एमसीडी मेयर नरेंद्र चावला के मुताबिक, वेस्ट दिल्ली के सबसे ज्यादा फुटफॉल वाले मार्केट होने के चलते राजौरी गार्डन F ब्लॉक मार्केट में गाड़ियों को पार्क करने की जगह बेहद कम है. इसकी वजह से लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर पार्क करते हैं और सड़कों पर आए दिन जाम लगता है. इसलिए यहां मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई जा रही है जो इस साल के अंत तक शुरू भी हो जाएगी.
नेता सदन कमलजीत सहरावत के मुताबिक, साउथ एमसीडी ने बीते सालों में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मुनीरका, राजौरी गार्डन , कालकाजी और मालवीय नगर में 5 जगहों पर कार पार्किंग बनाई है. यहां करीब 1500 कारों की पार्किंग की व्यवस्था है. इसके अलावा एमसीडी साउथ दिल्ली के अलग अलग इलाकों में करीब 3 हज़ार 500 कारों की पार्किंग के लिए नई पार्किंग बनाने की योजना पर भी काम कर रही है.