scorecardresearch
 

BJP-RSS की मांग, दिल्ली में गाइडलाइंस के साथ मिले रामलीला की इजाजत

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कम लोगों के साथ, कम समय के लिए गाइडलाइंस निर्धारित कर रामलीला के आयोजन की अनुमति दी जानी चाहिए.

Advertisement
X
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटोः ट्विटर)
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटोः ट्विटर)

Advertisement

  • हो सकता है ऑनलाइन प्रसारणः आदेश गुप्ता
  • जरूरत पड़ी तो सरकार, प्रशासन से करेंगे बात

कोरोना वायरस की महामारी के कारण किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक आयोजनों पर रोक लगी हुई है. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रामलीला के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब प्रदेश की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रामलीला के आयोजन की अनुमति दिए जाने की मांग की है.

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और आरएसएस के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा ने मंगलवार को झंडेवालान मंदिर में रामलीला समितियों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना महामारी के बीच रामलीला का आयोजन किस तरह से किया जा सकता है? इस विषय पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कम लोगों के साथ, कम समय के लिए गाइडलाइंस निर्धारित कर रामलीला के आयोजन की अनुमति दी जानी चाहिए.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो पर पड़ी कोरोना की मार, सभी कर्मचारियों की सैलरी में होगी कटौती

उन्होंने कहा कि रामलीला के मंचन को लेकर कई तरह के सुझाव मिले. इसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया जा सकता है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि रामलीला के मंचन पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए. जरूरत पड़ी तो इसके लिए हम राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात करेंगे. उन्होंने हाल ही में लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन का उदाहरण दिया और कहा कि कम लोगों की मौजूदगी में गाइडलाइंस का पालन करते हुए रामलीला की अनुमति दी जानी चाहिए.

पूरे परिवार को लग चुका है टीका, रूस की कोरोना वैक्सीन पर बोले RDIF के CEO

बैठक में दिल्ली धार्मिक महासंघ के अध्यक्ष धीरजधर गुप्ता, अशोक गोयल देवराहा, गुलशन वीरमणि के साथ ही रामलीला कमेटियों के अध्यक्ष, महासचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमितों की तादाद दिल्ली में डेढ़ लाख के पार पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण अब तक चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 38 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement