दिल्ली की रामलीला पूरे देश में मशहूर है. यहां की रामलीला की खासियत ये है कि इसमें दिल्ली की सियासत के बड़े-बड़े सूरमा भी शरीक होते हैं. दिल्ली के मॉडल टाउन की रामलीला में मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की एंट्री हुई. वो परशुराम के किरदार में नजर आए.
परशुराम के किरदार में नजर आए मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से पाप का अंत करने का समय आ गया है. यहां की सरकार ने लोगों को ठगा है. इससे पहले मनोज तिवारी लाल किले की रामलीला में अंगद का किरदार भी निभा चुके हैं.
दिल्ली से पाप का अंत होगा
एनआरसी पर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान का जिक्र करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि राजा भेदभाव नहीं करता, लेकिन इस राजा का बयान जिसने भी सुना होगा उन सभी दिल्ली वालों के अंदर परशुराम का अवतार आएगा और पाप का अंत होगा.
एनआरसी और सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र
रामलीला मंचन के दौरान परशुराम बने मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसा लग रहा कोई विदेशी घुसपैठिए घुस आए हैं. एक संवाद के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों का अंत हो रहा है ऐसे ही अंत करूंगा.
अंगद बनेंगे सांसद रवि किशन
मॉडल टाउन की इस रामलीला में तो बीजेपी सांसद मनोज तिवारी परशुराम के किरदार में हैं, जबकि सांसद रवि किशन अंगद के रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा बिंदू दारा सिंह हनुमान के रूप में नजर आएंगे, जबकि रावण के किरदार में बॉलीवुड के जानेमाने सितारे शहबाज खान दिखेंगे.