देश के प्रतिष्ठित न्यूज नेटवर्क 'इंडिया टुडे ग्रुप' की ओर से बीते कई वर्षों से चल रही सफाईगिरी की मुहिम इस बार रामलीला में एक नए अंदाज में आयोजित की गई. देश की बड़ी समस्या बन चुकी गंदगी को इस बार रावण के रूप में आग के हवाले किया गया.
सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर नीमा भगत ने आग लगाकर रावण का दहन किया. इस दौरान एक दर्जन निगम पार्षद भी मौजूद रहे. रावण दहन देखने सैकड़ों की तादाद में लोग पहुचें और इंडिया टुडे ग्रुप की इस पहल की जमकर सराहना की.
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन रामलीला ग्राउंड में 'आज तक' की ओर से गंदगी का रावण लगाया गया. जिसे मेयर ने स्वच्छता की शपथ के साथ खत्म कर दिया. पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने इंडिया टुडे ग्रुप की इस पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को इंडिया टुडे ग्रुप की यह मुहिम गति दे रही है.
इस आयोजन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. आपको बता दें कि इंडिया टुडे के सफाईगिरी आयोजनों में प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा ले चुके हैं और इस मुहिम की तारीख कर चुके हैं.