दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन प्रधानमंत्री ने आदेश को खारिज कर दिया और अध्यादेश लेकर आ गए. जो कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा. अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी. अब जनता सुप्रीम नहीं है. अब जनता नहीं एलजी सुप्रीम होगा. जनता जिसे भी वोट दे और सरकार बनाए, पीएम कहते हैं कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा.
अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में जो कहानी सुनाई थी, उस पर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने सीएम से पूछा है कि वो किसको खुश करना चाह रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वह भगवान शिव की महिमा को खंडित करता है. भगवान शिव हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और उनकी जान नहीं लेते हैं.
अपनी तुच्छ राजनीति की घिनौनी सोच में भगवान शिव और देवताओं को घसीटा @ArvindKejriwal ने , ये सोच समझ के किया गया हैं -भगवान शिव और देवताओं के बारे में ग़लत बोल के किसको खुश करना चाह रहे हैं जी ?? https://t.co/dOtmTv7AbL
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) June 11, 2023
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक कहानी भी सुनाई. उन्होंने कहा, "एक महान देश था. उस देश के गरीब घर में बच्चा पैदा हुआ. गांव में ज्योतिषी आते हैं. ज्योतिषी बच्चे का भविष्य बताते हैं. उसने कुंडली देखकर कहा कि माई तेरा बेटा बड़ा होकर बड़ा सम्राट बनेगा. माई को समझ नहीं आया. मैं गरीब हूं तो बच्चा सम्राट कैसे बनेगा. बच्चा बड़ा हुआ, सरकारी स्कूल में एडमिशन करा दिया. पढ़ने लिखने में मन नहीं लगता था. चौथी में आकर नाम कटवा लिया. बगल में रेलवे स्टेशन था, घर में गरीबी थी. वो बच्चा वहां जाकर चाय बेचने लगा. चाय बेचकर गुजारा करता था. बचपन में अच्छा भाषण देता था. धीरे-धीरे आस-पास के गांवों में फैल गया कि भाषण अच्छा देता है. जो भी टॉपिक हो, सभी पर भाषण देता रहता था. बढ़ा होकर देश का सम्राट बन गया. अफसर आते और सम्राट से साइन करा लेते. उसे तो पढ़ना आता नहीं था, लेकिन उसे लगता था कि अगर मैं अफसरों से पूछूंगा तो मेरी कमजोरी सामने आ जाएगी. धीरे-धीरे देश के अंदर फैल गया राजा अनपढ़ है. उसे बुरा लगने लगा तो राजा ने फर्जी डिग्री का जुगाड़ कर लिया. एमए की डिग्री का. वह धीरे-धीरे अहंकारी होता गया. एक बार कुछ लोग गए, राजा को बोले नोटबंदी कर दो भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म हो जाएगा. रात में आठ बजे टीवी पर आकर उसने नोटबंदी कर दी. पूरे देश को बेड़ा गर्क कर दिया. कोई आकर बोला कि 2000 का नोट लेकर आ जाओ फिर कोई आया तो बोल दिया कि नोट बंद कर दो, उसने नोट बंद कर दिया. उसे अक्ल नहीं थी तो कभी नोट बंद करता कभी चालू. किसी के कहने पर किसानों का कानून बना दिया. पूरे देश के किसान सड़कों पर उतर आए. 750 किसान मर गए आंदोलन में. एक साल बाद राजा को कानून वापस लेने पड़े. महामारी फैल गई तो चम्मच थाली बजवा दी, लेकिन उसे समझ नहीं आया कि दवाई, इंजेक्शन की जरूरत पड़ेगी. राजा अपने दोस्तों का ख्याल रखता था. एक दोस्त ने 12 हजार करोड़ रुपये चोरी कर लिए तो उसे राजा ने देश से भगा दिया. एक दोस्त ने 20 हजार करोड़ चोरी किए तो उसे भी भगा दिया. एक करीबी दोस्त पर राजा मेहरमान था. उसे खदान, जमीन सब बेच दिए.
राजा ने दोस्ती नहीं छोड़ी. मजाल किसी दोस्त पर आंच आ जाए. एक दोस्त ने किसानों को कुचल दिया, लेकिन दोस्ती नहीं छोड़ी. राजा बहुत दोस्तबाज था. एक पत्रकार ने कार्टून बना दिया, उसे उठाकर जेल में डाल दिया. एक पत्रकार ने कुछ लिख दिया, उसे पकड़कर जेल में डाल दिया. कोई जज राजा के खिलाफ ऑर्डर कर दिया तो उसे भी नहीं छोड़ता. देवता सबकुछ देख रहे थे. देवताओं ने मीटिंग की. शिव जी के पास पहुंच गए देवता. जनता परेशान हो रही है. शिवजी ने नेत्र खोल दिए. पृथ्वी के ऊपर उज्जैन के मंदिर में सप्तऋषि की मूर्ति टूट गई. रेल हादसा हो गया. आकाशवाणी हुई- महान देश के लोगों उठो, खड़े हो जाओ, इस अहंकारी राजा के खिलाफ आवाज उठाओ. एक साल के अंदर जनता ने राजा का राजपाठ उठाकर फेंक दिया. ये कहानी पवित्र कहानी है. इसको सुवने-सुनाने से परिवार, समाज और देश का भला होता है.
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी को लगा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने से हमारे काम रुक जाएंगे. हमारे पास एक नहीं 100 मनीष सिसोदिया हैं. 100 सत्येंद्र जैन हैं. हमारा दूसरा आ जाएगा काम करने के लिए. जब इनको जेल में डालने से काम नहीं चला तो अध्यादेश लेकर आए हैं. दिल्ली के लोगों के ऊपर अध्यादेश थोपा जा रहा है. दिल्ली के सातों सांसद घर में छिपे हुए बैठे हैं.
मोदी जी कहते हैं कि गरीबों में रेवड़ी बांट दी. अरे मैंने तो गरीबों के हाथ में अगर चार रेवड़ी रख दी तो क्या हो गया. आपने दो पूरा का पूरा रेवड़ा अपने दोस्त के हाथ में रख दिया.
केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाता है. चारों ओर बेरोजगारी फैली हुई है. इनको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे दूर करें. भ्रष्टाचार कैसे दूर करें. जीएसटी की वजह से व्यापारी परेशान हैं. रेलवे का क्या हाल कर दिया. बेड़ा गर्क कर दिया. 2002 में पीएम गुजरात के सीएम बने. 12 साल गुजरात के सीएम रहे. बीते 9 साल से पीएम हैं. 21 साल हो गए राज करते-करते. मैं 2015 में सीएम बना. मेरे को 8 साल हो गए . आज उन्हें चैलेंज करता हूं. 21 साल और आठ साल किसने ज्यादा काम किया.
दिल्ली वालों ने 2014 में मोदीजी को 7 सीटें दी, लेकिन 70 में से 3 सीट बीजेपी को दीं, 67 सीटें आप को दीं. उसके बाद 2019 में कहा कि आप देश संभालो, लेकिन 70 में से 62 सीटें दी, बोले केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालो. लेकिन वो फिर भी दिल्लीवालों के पीछे पड़े हुए हैं. आपसे देश नहीं संभल रहा है, बेड़ा गर्क कर दिया है आपने. दूध, सब्जी, एलपीजी कितनी महंगी होगी.
इस अध्यादेश के खिलाफ सभी पार्टियों के नेताओं से मिल रहा हूं. दिल्ली वालों पूरे देश के लोग सभी आपके साथ हैं. 140 करोड़ मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे और जनतंत्र को बचाएंगे. ये मत सोचना कि ये केवल दिल्लीवालों के साथ हुआ है. ऐसा ही अध्यादेश राजस्थान के लिए, पंजाब के लिए, एमपी के लिए, महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा. इसे अभी ही रोकना पड़ेगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन पीएम ने ये अध्यादेश पारित कर दिया और आदेश को खारिज कर दिया. अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा. अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी. अब जनता सुप्रीम नहीं है. अब जनता नहीं एलजी सुप्रीम होगा. जनता जिसे भी वोट दे और सरकार बनाए, पीएम कहते हैं कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा.
26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ. अंबेडकर ने संविधान में लिखा कि इस देश के अंदर जनतंत्र होगा, जनता सुप्रीम होगी. पीएम ने भारत का संविधान बदल दिया. अब जनता नहीं एलजी होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है. पीएम कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता. 75 साल के इतिहास में पहली बार पीएम आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता. पूरे देश के लोग स्तब्ध हैं. देश के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अहंकारी पीएम. पीएम कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट कहता है कि मोदी को क्या हो गया.
आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे. आज इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिए मंच पर इकट्ठे हुए हैं. आज इसी मंच से जो आंदोलन शुरू हो रहा है, वो भी पूरा होगा.
अगर 2024 में मोदी जी चुनाव जीत गए तो उसके बाद फिर चुनाव नहीं होगा. नरेंद्र मोदी, नरेंद्र पुतिन बन जाएंगे. वहां भी 35 साल तक कोई चुनाव नहीं होगा. वह उन्हें भारत का मालिक मानने लगे हैं. अगर 140 करोड़ भारतीय भारत को बचाने की ठान लें तो देश बच जाएगा.
दिल्ली तो चलो पूर्ण राज्य नहीं है, हमारा राज्यपाल हमें बजट सत्र नहीं बुलाने दे रहा था, उसके लिए हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा. तब जाकर हम बजट सत्र चला पाए और उसके बाद अभिभाषण के दौरान राज्यपाल को 'मेरी सरकार' शब्द से दिक्कत थी तब हमने कहा कि ये बोलना पड़ेगा नहीं तो हम फिर सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. भगवंत मान ने कहा कि 140 करोड़ लोगों को इकठ्टे होकर देश को बचाना पड़ेगा.
हम वो पत्ते नहीं जो साख से टूटकर गिर जाएंगे
आंधियों को बोलो अपनी औकात में रहें.
बीजेपी वाले चाहते हैं कि इनके अलावा किसी और की सरकार बन जाए. अगर ये चुनाव में नहीं जीत पाते हैं तो ये उपचुनाव से सरकार बना लेते हैं. विधायक को खऱीदकर या फिर राज्यपाल को सुबह चार बजे जगाकर. बीजेपी का मतलब भारतीय जुगाड़ पार्टी
संजय सिंह ने कहा कि इस काले अध्यादेश के खिलाफ पूरे देश में इस आंदोलन को बढ़ाना होगा. दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अधिकार छीना जाए, ये मंजूर नहीं हैं. राज्यसभा में जब ये बिल आएगा तो सभी विपक्षी दल मिलकर इस बिल को गिराने का काम करेंगे.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. मैं रामलीला मैदान से कहना चाहता हूं कि तुम दिल्ली के संविधान और सरकार को बदलना चाहते हो तो केजरीवाल के साथ मिलकर जनता तुम्हारी सरकार को बदलने का काम करेगी.
सिब्बल ने कहा कि ब्यूरोक्रेट्स को नियंत्रित करने की शक्तियां आप सरकार से ले लीं. ये मामला सुप्रीम कोर्ट गया. कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार गलत है. उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया कि नौकरशाह दिल्ली कैबिनेट के प्रति जवाबदेह हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार नहीं किया. वे अध्यादेश लाए और सेवाओं के मामलों के लिए समिति का गठन किया. समिति में नौकरशाही मुख्यमंत्री से अधिक शक्ति का प्रयोग करेगी. एलजी को अधिकार दिए गए.
कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे याद है कि 2014 से पहले यूपीए सरकार के दौरान अरविंद केजरीवाल हमारा विरोध करते थे और हम सोचते थे कि मीडिया उनके साथ है. समय बदला, सरकार बदली, पीएम बदला और अब मीडिया उनके साथ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आपने कांग्रेस को 60 साल दिए उसी तरह हमें 60 महीने दीजिए और हम भारत का विकास करेंगे. 120 महीने हो गए लेकिन उन्होंने भारत का नक्शा बदल दिया. उन्होंने सीबीआई ईडी ईसी सहित सभी संस्थानों को बर्बाद कर दिया.
कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी हर राज्य में प्रचार करते हुए कहते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार बनाइए. लेकिन ये डबल इंजन की नहीं है, डबल बैरल की सरकार है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी मौके पर पहुंच गए हैं. वह मंच पर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठे हुए हैं.
(इनपुट- अमित भारद्वाज)
आम आदमी पार्टी की महारैली पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि ये लड़ाई अरविंद केजरीवाल की नहीं है, ये जनता के वोट की ताकत की लड़ाई है. आज दिल्ली के लोगों की महारैली है. आज दिल्ली के लोग आ रहे हैं, देश के संविधान को बचाने के लिए.
ये लड़ाई @ArvindKejriwal की नहीं,
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
ये जनता के Vote की ताकत की लड़ाई है।
आज Delhi के लोगों की MahaRally है।
आज दिल्ली के लोग आ रहे हैं, देश के संविधान को बचाने के लिए।
— @AtishiAAP #AAPKiMahaRally pic.twitter.com/CIYsQuMmUZ
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट नहीं हुए तो केंद्र कल घोषणा करेगा कि देश में चुनाव नहीं होंगे, वे घोषणा कर सकते हैं कि मोदीजी ईश्वर द्वारा भेजे गए व्यक्ति हैं. केंद्र ने अध्यादेश के साथ जो किया वह असंवैधानिक और अवैध है. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच में हमारा स्टैंड साबित हुआ. केंद्र का कदम संविधान की भावना के खिलाफ था. यह कदम राज्य सरकार के लिए खतरे की घंटी होनी चाहिए. केंद्र अध्यादेश के जरिए राज्य सरकारों की शक्तियां वापस ले सकता है.
वहीं कपिल सिब्बल को इस महारैली में बुलाने पर भारद्वाज ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को लोगों को कानूनी बारीकियों को समझाने के लिए बुलाया गया है. यह लड़ाई उन लोगों के बीच है जो संविधान के साथ हैं और जो इसके खिलाफ हैं.
(इनपुट- अमित भारद्वाज)
आम आदमी पार्टी की इस महारैली में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी शामिल होंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर कहा, ''जिस कपिल सिब्बल को केजरीवाल पहले भ्रष्टाचारी कहते थे आज उसी कपिल सिब्बल का समर्थन ले रहे हैं. यू-टर्न लेने में केजरीवाल और AAP को महारत हासिल है. जनता 'आप' की असलियत से परिचित हो चुकी है और अब AAP के बहकावे में नहीं आने वाली.''
जिस कपिल सिब्बल को केजरीवाल पहले भ्रष्टाचारी कहते थे आज उसी कपिल सिब्बल का समर्थन ले रहे हैं। यू-टर्न लेने में केजरीवाल और AAP को महारत हासिल है।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) June 11, 2023
जनता आप की असलियत से परिचित हो चुकी है
और अब AAP के बहकावे में नहीं आने वाली। https://t.co/6boRr5SkVv pic.twitter.com/0HmZ8GJwEo
आप की महारैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं. रामलीला मैदान में सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है.
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट, जेएलएन मार्ग, भवभूति मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, कमला मार्केट से हमदर्द चौक तक और पहाड़गंज चौक के आसपास डायवर्जन प्वाइंट बनाया है.
आम आदमी पार्टी दिल्ली की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि AAP अपनी जन्मभूमि Ramlila मैदान में महारैली कर रही है. इस रैली में शामिल होने के साथ ही लोगों से अपनी डीपी बदलने की अपील भी की जा रही है.
इस तानाशाही मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज उठाने के लिए सभी दिल्ली वासियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) June 10, 2023
AAP अपनी जन्मभूमि Ramlila मैदान में महारैली कर रही है
11 June, 2023, सुबह 10 बजे
दिल्ली की जनता इतिहास रचेगी🔥
इस लिंक पर अपनी DP बदले 👉🏼https://t.co/j4VQqPRI8l#AAPKiMahaRally pic.twitter.com/49azlQ6lgY
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि केंद्र सरकार के तानाशाही अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के लोग रामलीला मैदान में जुटें.
दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने वाले केंद्र सरकार के तानाशाही अध्यादेश के ख़िलाफ़ कल दिल्ली के लोग रामलीला मैदान में एकजुट होंगे। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हो रही इस महारैली में आप भी ज़रूर आएँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 10, 2023
जेपी नड्डा द्वारा AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव हारने के बाद बीजेपी हताश है. चुनाव से पहले बीजेपी ने हल्ला किया कि केजरीवाल के मंत्री जेल में हैं और भ्रष्टाचार हुआ लेकिन दिल्ली के लोगों ने MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाई. केंद्र सरकार की काला धन देश के खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है, देश भर की विपक्षी पार्टियां अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर रही हैं इसलिए हताशा में भाजपा ऐसे बयान दे रही है.
आम आदमी पार्टी के नेता आदिल खान ने कहा कि रामलीला मैदान में एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है. इसी के मद्देनजर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए जनता को डोर टू जोर के जरिए घर-घर जाकर आमंत्रण दिया गया.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता पर चोर दरवाजे से काला अध्यादेश थोप दिया है. केंद्र सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ दिल्ली के कोने-कोने से लोग रामलीला मैदान में आयोजित महारैली में शामिल होंगे. इसके साथ ही राय ने कहा कि गर्मी की वजह मैदान में कूलर और पंखे लगाए जा रहे हैं. मेडिकल के साथ पानी, टॉयलेट और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि इस महारैली में विपक्ष के नेता मंच पर शामिल नहीं होंगे क्योंकि ये सिर्फ दिल्लीवालों का समर्थन जुटाने के लिए कार्यक्रम है.
गोपाल राय ने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल का समर्थन देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और पार्षद शामिल होंगे.