दिल्ली के एक रामलीला मेले में एलईडी पैनल की मरम्मत करते समय एक युवक को करंट लग गया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वो शाहदरा इलाके का ही रहने वाला था.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आनंद विहार इलाके के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास सीबीडी ग्राउंड में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. यहां शाहदरा का रहने वाला 20 वर्षीय वीरू रविवार की शाम को पैनल की मरम्मत कर रहा था, तभी उसको करंट लग गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. वीरू को तुरंत ही नजदीकी हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."
'युवक ने गलती से छू लिया था दूसरा तार'
रामलीला समिति के सदस्य श्वेत गोयल ने बताया कि वीरू एक विक्रेता के अधीन काम कर रहा था जिसने वहां एलईडी पैनल लगाया था. उन्होंने कहा कि काम करते समय उसने गलती से दूसरे तार को छू लिया, जिससे उसे झटका लगा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में केस दर्ज किया गया है.
दिल्ली: कालकाजी मंदिर में करंट लगने से युवक की मौत, 6 घायल
भगवान राम का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत
इससे पहले शाहदरा इलाके में ही रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक आ गया था. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. मृतक की पहचान सुशील कौशिक के रूप में हुई है, जोकि विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे. सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे.
मंच पर 35 साल से निभा रहे थे 'राम' का किरदार... कौन थे सुशील कौशिक, जिनकी हार्ट अटैक से हुई मौत