देश की राजधानी दिल्ली के रणहौला इलाके में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी मच गई है. बदमाशों ने देर रात चाकू मारकर दोनों युवकों की हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस को इस घटना के पीछे आपसी रंजिश का शक है.
पुलिस के मुताबिक, उसे घटना की जानकारी रविवार की रात 9.44 बजे मिली, जहां कॉल करने वाले ने बताया कि बपरौला गांव में एक आदमी के ब्लीडिंग हो रही है, जोकि मच्छी मार्केट के पास रोड पर पड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को जफरपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 33 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई.
पुलिस ने क्या बताया?
रणहौला पुलिस ने बताया इस घटना के कुछ ही देर बाद एक और शव मिलने की जानकारी मिली. उसके सीने में चाकू से कई बार वार किया गया था. मृतक की पहचान राजेश (25) के रूप में हुई है. रणहौला के SHO, ACP नांगलोई समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने दर्ज किया केस
इन मामलों में 18 मार्च को आईपीसी की 302 धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है. पुलिस को इन हत्याओं के पीछे आपसी रंजिश का शक है.