दिल्ली में एक 21 साल की लड़की के साथ रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है. रेप का आरोप कराटे सिखाने वाले टीचर आफताब सिद्दीकी पर है. पुलिस ने रेप के आरोप में आफताब को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की है. पीड़िता का आरोप है कि आफताब पार्क में सभी बच्चों को कराटे सिखाता था. वहीं पर वो भी कराटे सीखने जाती थी. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. पीड़ित लड़की को नौकरी की तलाश थी. ये बात जब आफताब को पता लगी तो उसने नौकरी दिलाने के बहाने उसे अपने घर बुलाया और वहां सॉफ्ट ड्रिंक मे नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण किया और उसका वीडियो बनाया.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आफताब वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उसके साथ यौन शोषण करता. करीब 6 महीने पहले पीड़ित लड़की की शादी हो गई. इसके बावजूद आफताब उसे धमकी देता रहा. तंग आकर पीड़ित लड़की ने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से वीडियो भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि आफताब चार बार ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुका है.