scorecardresearch
 

दिल्ली: तान्या, श्रेया और नेविन... सिस्टम की 'बाढ़' में देखते ही देखते डूब गए आने वाले कल के 3 'IAS'

दिल्ली के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई. इनमें एक छात्रा तेलंगाना, दूसरी यूपी की रहने वाली थी. जबकि मृतक छात्र केरल का रहने वाला था और जेएनयू से पीएचडी कर रहा था.

Advertisement
X
कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की हुई मौत
कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की हुई मौत

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके की RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई है. इनकी पहचान यूपी की रहने वाली श्रेया यादव, तेलंगाना की रहने वाली तान्या सोनी और केरल के रहने वाले नेविन डाल्विन के रूप में हुई है. इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है. RAU'S कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र इस घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दिल्ली सरकार की ओर से मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.  

Advertisement

दरअसल RAU'S कोचिंग की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी हुई है और करीब 30-35 छात्र यहां पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान बेसमेंट में अचानक आए पानी की वजह से छात्र फंस गए. इस घटना में फ्यूचर में होने वाले तीन 'IAS' ने अपनी जान गंवा दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस लगातार जांच कर रही है कि आखिर ये घटना कैसे हुई.  

इसी कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि बेसमेंट में लाइब्रेरी के अलावा एक क्लास रूम भी बना है. बेसमेंट में आने और जाने के लिए एक ही रास्ता है. बेसमेंट में एक ही गेट होना भी हादसे की बड़ी वजह बनी है क्योंकि छात्र जल्दी-जल्दी बेसमेंट से बाहर नहीं निकल सके. 

यूपी की रहने वाली श्रेया की हुई मौत 

इस घटना में यूपी के अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली श्रेया यादव D/O राजेंद्र यादव की मौत हुई है. श्रेया ने इसी साल जून/जुलाई में कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया था. श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि टीवी देखकर उन्हें घटना के बारे में पता चला. उसके बाद उन्होंने कोचिंग इंस्टीट्यूट में पता किया तो वहां से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. उसके बाद मौके पर एक अधिकारी ने उनसे कहा कि श्रेया यादव नाम की एक छात्रा को RML अस्पताल ले जाया गया है जिसकी मृत्यु हो गई है. धर्मेंद्र यादव रात से ही आरएमएल अस्पताल में मौजूद हैं, फिलहाल उनका अभी तक बॉडी देखना नहीं दी गई है.  

Advertisement

दिल्ली: RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाला छात्र JNU से कर रहा था PhD, 2 अन्य स्टूडेंट्स की भी हुई पहचान

केरल के रहने वाले छात्र की मौत 

केरल के रहने वाले नेविन डाल्विन की भी इस घटना में मौत हुई है. नेविन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था और बीते आठ महीनों से सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि नेविन शनिवार सुबह करीब 10 बजे लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आया था. नेविन के पिता रिटायर्ड डीएसपी हैं, जबकि मां एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उसके परिवार में एक बहन भी है. नेविन के पैरेंट्स को इस हादसे के बारे में उस समय जानकारी मिली, जब वो एर्नाकुलम के एक चर्च में मॉर्निंग प्रेयर में शामिल होने गए थे.

तेलंगाना की रहने वाली तान्या की भी गई जान

25 वर्षीय तान्या सोनी का परिवार तेलंगाना के सिकंदराबाद में रहता है. वो मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं. तान्या के पिता सिंगरेनी कोयला की खदान में मैनेजर थे और 20 साल तेलंगाना के ही मंचरियाल में रहे थे. तान्या के शव को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के औरंगाबाद लाया जाएगा. केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी किशन रेड्डी ने तान्या सोनी के पिता विजय कुमार से बात की है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय को सभी लंबित औपचारिकताओं में तेजी लाने के लिए पुलिस और अन्य अधिकारियों के संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया. 

Advertisement

टीवी पर खबर देखकर टूट गया सपना, RAU'S IAS कोचिंग में श्रेया की मौत से सदमे में परिवार

इस हादसे से रेस्क्यू किए गए एक छात्र ने बताया कि जब बेसमेंट में पानी घुस गया था तो उसके बाद लाइट भी काट दी गई थी, जिसके बाद वहां पूरा अंधेरा हो गया था. जिसकी वजह से रेस्क्यू के दौरान फेंकी गई रस्सियां भी नहीं दिखाई दे रही थी. इस घटना को लेकर ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों में भारी आक्रोश है और वो कोचिंग सेंटर के सामने ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.  

बेसमेंट में एंट्री-एग्जिट का एक ही रास्ता, घुप अंधेरा और 'बाढ़' में फंस गए 35 छात्र... RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हादसे की पूरी डिटेल

दिल्ली सरकार ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश 

वहीं इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है. जहां बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर ड्रेनेज सिस्टम की सफाई नहीं करने का आरोप लगा रही है, वहीं आम आदमी पार्टी एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के शासन को लेकर हमलावर है. इस बीच दिल्ली सरकार की ओर से इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement