scorecardresearch
 

दिल्ली कोचिंग हादसा: कोर्ट ने बेसमेंट मालिकों की जमानत खारिज की, कहा- MCD अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की, मतलब मिलीभगत थी

अदालत ने कहा कि यह पर्याप्त था कि अपराधी जानते थे कि बेसमेंट के अवैध उपयोग की अनुमति देकर वे दूसरों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं. अदालत ने कहा कि बेसमेंट के अवैध उपयोग की अनुमति देने का दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सीधा संबंध है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को Rau's IAS कोचिंग के बेसमेंट के चार को-ऑनर्स की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिन्हें तीन छात्रों की बेसमेंट में डूबने से मौत के बाद गिरफ्तार किया गया था. जमानत खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि मामले की जांच अभी शुरुआती चरण में है. 

Advertisement

हालांकि, कोर्ट ने कहा कि आवेदक घटना के लिए विशेष रूप से जिम्मेदार नहीं हैं. अदालत ने कहा कि बेसमेंट के अवैध उपयोग के मामले को बिना कोई कार्रवाई किए लंबित रखने वाले एमसीडी अधिकारियों की भूमिका, खासकर हाल की शिकायत पर ध्यान न देने से उनकी मिलीभगत का पता चलता है. 

अदालत ने कहा कि उसे पूरी उम्मीद है कि सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच करेगी और सभी दोषियों को सजा दिलाएगी. अदालत के अनुसार, गैर इरादतन हत्या के अपराध को करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि सटीक घटना अपराधी के ज्ञान में हो. ज्ञान का अर्थ है ऐसी घटना की संभावना के बारे में सचेत होना. 

अदालत ने कहा कि यह पर्याप्त था कि अपराधी जानते थे कि बेसमेंट के अवैध उपयोग की अनुमति देकर वे दूसरों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं. अदालत ने कहा कि बेसमेंट के अवैध उपयोग की अनुमति देने का दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सीधा संबंध है.

Advertisement

कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत के बाद केजरीवाल सरकार कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को रेगुलेट करने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है. AAP नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को रेगुलेट करने के लिए कानूनी लाएगी और कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से भी इस पर सुझाव लिया जाएगा.

कैसे हुआ था हादसा?
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस (Rau's IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम को बारिश के बाद पानी भरने से हादसा हो गया. इस दौरान कोचिंग में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हादसे की जांच के लिए FIR दर्ज की और कई टीमें गठित की.

Live TV

Advertisement
Advertisement