scorecardresearch
 

'फर्स्ट गियर में गाड़ी थी, रैश ड्राइविंग बिल्कुल नहीं थी... गलती सिस्टम की है', कोचिंग सेंटर हादसे में गिरफ्तार SUV मालिक की पत्नी बोली

दिल्ली की कोचिंग के बेसमेंट में 3 छात्रों की मौत के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें कोचिंग के सामने से अपनी SUV के साथ गुजरने वाला शख्स भी शामिल है. अब आरोपी की पत्नी सामने आई हैं और उन्होंने अपने पति को निर्दोष बताया है.

Advertisement
X
गिरफ्तार किए गए SUV ड्राइवर की पत्नी शिमा कथूरिया. (File Photo)
गिरफ्तार किए गए SUV ड्राइवर की पत्नी शिमा कथूरिया. (File Photo)

दिल्ली की Rau's IAS कोचिंग के बेसमेंट में 3 छात्रों की दर्दनाक मौत के मामले में बवाल जारी है. एक तरफ छात्र सड़कों पर उतरकर कोचिंग संचालकों के साथ-साथ सरकार और प्रशासन को घेर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों पर भी एक्शन जारी है. स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कोचिंग के सामने से SUV गुजारने वाला मनुज कथूरिया भी शामिल है. पुलिस उनकी SUV भी जब्त कर चुकी है.

Advertisement

मनुज वही शख्स है, जिसने कोचिंग के बाहर से गाड़ी निकाली और जलभराव में बनी एक वेब के कारण कोचिंग का गेट टूट गया. इसके बाद बारिश का पानी सीधे कोचिंग के बेसमेंट में चला गया और गंदे पानी में डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. मंगलवार को मनुज की जमानत का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि कार ड्राइवर मस्तीखोर है . उसके मजे की वजह से हादसा हुआ है. इस बीच मनुज कथूरिया की पत्नी शिमा कथूरिया सामने आई हैं. शिमा का दावा है कि उनके पति आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित हैं. 

क्यों आरोपी बना गए हैं कथूरिया?

कोचिंग हादसे के मामले में पुलिस का कहना है कि बिजनेसमैन मनुज कथूरिया SUV चला रहे थे, जो हादसे के वक्त पानी में डूबी सड़क पर चल रही थी. उनकी गाड़ी निकलने के बाद पानी बढ़ गया और कोचिंग की तीन मंजिला इमारत का गेट टूट गया. इसके कारण बाढ़ का पूरा पानी बेसमेंट में घुस गया.

Advertisement

परिवार में 'दहशत का माहौल'

मनुज कथूरिया की पत्नी शिमा ने न्यूज एजेंसी से कहा,'मनुज को इस बात बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी कार की वजह से गेट टूट गया. उनकी गिरफ्तारी से परिवार में 'दहशत का माहौल' पैदा हो गया है. कोचिंग सेंटर का गेट ऐसे नहीं टूट सकता. इलाके में लगातार पानी भरने की वजह से गेट कमजोर हो गया होगा. मेरे पति ने कुछ भी गलत नहीं किया है. हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि अदालत सही फैसला लेगी.'

वायरल VIDEO में दिखी गाड़ी

शिमा ने बताया,'रविवार (28 जुलाई) शाम को पुलिस करीब साढ़े पांच बजे हमारे घर पहुंची. हमें बताया गया कि राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के सिलसिले में मनुज से पूछताछ करनी है. पुलिस ने कहा कि कोई आपराधिक मामला नहीं है. सिर्फ पूछताछ के लिए लेकर जा रहे हैं. क्योंकि वायरल वीडियो में मनुज का गाड़ी दिखाई दे रही है.'

सुनवाई तक नहीं मिली FIR की कॉपी

मनुज की पत्नी ने बताया,'मनुज को पूछताछ के लिए ले जाने के करीब 30 मिनट बाद मेरे ससुर को फोन आया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पता चलने के बाद हमारा परिवार दहशत में आ गया. गिरफ्तारी वाले दिन ही सुबह हमें हादसे में तीन लोगों की जान जाने की बात पता चली थी. जमानत की सुनवाई तक हमें एफआईआर की कॉपी भी नहीं दी गई थी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement