देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. हालांकि, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में सोमवार की सुबह को इस सीजन की सबसे सर्द सुबह के रूप में दर्ज किया गया.
शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया था. सोमवार को दिल्ली में सुबह 9 बजे के करीब AQI 316 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में गिना जाता है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में दिनभर आसमान साफ रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी.
IMD के मुताबिक, आनेवाले दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहेगा. बढ़ती ठंड के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी डराने लगा है. दिल्लीवासी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 या 8 डिग्री हो सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं. जिससे माना जा रहा है कि प्रदूषण में और वृद्धि हो सकती है.
दिल्ली-NCR में आज क्या है AQI
दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है. वहीं प्रदेश का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 319 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब है. नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर है लेकिन सेक्टर 62 के स्टेशन पर स्थिति भयावह बनी हुई है. यहां एक्यूआई 327 दर्ज किया गया और गाजियाबाद में औसत एक्यूआई 252 और गुरुग्राम में 290 दर्ज किया गया. यूपी के अन्य इलाकों में भी एक्यूआई 100 के पार दर्ज हुआ, जो पिछले दिनों 100 से कम चल रहा था.