scorecardresearch
 

46 के पार पहुंचा दिल्ली का पारा, राजधानी में गर्मी ने तोड़े सीजन के सारे रिकॉर्ड

दिल्ली में सोमवार सबसे गर्म दिन रहा. दोपहर ढाई बजे दिल्ली के पालम में पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो शाम होते-होते तापमान 46 भी पार कर गया. शाम को पालम में तापमान 46.2 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में सोमवार सबसे गर्म दिन रहा. दोपहर ढाई बजे दिल्ली के पालम में पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो शाम होते-होते तापमान 46 भी पार कर गया. शाम को पालम में तापमान 46.2 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली के सफदरजंग में सोमवार को दोपहर ढाई बजे तापमान 43.4 रिकॉर्ड किया गया. मई शुरू होते ही गर्मी और बढ़ गई है. रविवार को भी दिल्ली का अध‍िकतम तापमान औसत से 3 डिग्री ज्यादा 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को धूल भरी आंधी आ सकती है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'सोमवार को शाम को या रात में धूल भरी आंधी आ सकती है या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.' मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में लू अपना असर दिखा सकती है.

Advertisement

जैसलमेर में 52.4 दर्ज किया तापमान
दिल्ली के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी लोग गर्मी से बेहाल है. राजस्थान के जैसलमेर में तो रविवार को तापमान 52.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बार्डर पर शाहगढ़ बुल्ज इलाके में तापमान 52.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि तनोट में बीएसफ पोस्ट पर तापमान 49.2 दर्ज किया गया.

-जैसलमेर से विमल भाटिया का इनपुट

Advertisement
Advertisement