scorecardresearch
 

दिल्ली में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, एक दिन में सवा लाख से अधिक युवाओं को लगा कोविड टीका

दिल्ली में 24 जून को रिकॉर्ड 1,56,636 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. इनमें से सवा लाख से अधिक डोज सिर्फ युवाओं को लगाई गई है. दिल्ली में अभी तक 69.50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और 16.45 लाख से ज्यादा लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.‌

Advertisement
X
दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन (फाइल फोटो)
दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन
  • रिकॉर्ड 1,56,636 लोगों को दिया गया वैक्सीनेशन
  • वैक्सीनेशन केंद्रों की सूची दिल्ली फाइट्स कोरोना ऐप पर

दिल्ली में 24 जून को रिकॉर्ड 1,56,636 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. इनमें से सवा लाख से अधिक डोज सिर्फ युवाओं को लगाई गई है. दिल्ली में अभी तक 69.50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और 16.45 लाख से ज्यादा लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.‌ दिल्ली में फिलहाल कोवैक्सीन की 1.20 लाख और कोविशील्ड की‌ 7.70 लाख डोज उपलब्ध हैं. फिलहाल दिल्ली के पास दूसरी डोज के लिए 13 दिन की कोवैक्सीन और 5 दिन का कोविशील्ड स्टॉक उपलब्ध है. 

Advertisement

दिल्ली के सभी वैक्सीनेशन केंद्रों की सूची दिल्ली फाइट्स कोरोना ऐप पर उपलब्ध है. कोविन ऐप और सीधे केंद्र पर जाकर वॉक इन वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी किया. विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जब-जब युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध होती है, वैसे ही वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ जाती है. 

इसी वजह से केंद्र सरकार से पिछले 2 महीने से बार-बार युवाओं के लिए वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. वैक्सीन की उत्पादन क्षमता और खरीद बढ़ाने की बात कर रहे हैं. क्योंकि युवाओं के लिए जब वैक्सीन उपलब्ध होती है तो दिल्ली के युवा बढ़-चढ़कर अपने आपको वैक्सीनेट करवाते हैं. वह ना सिर्फ अपने आप को सुरक्षित करते हैं बल्कि महामारी से पूरी दिल्ली को सुरक्षित करते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि युवाओं का वैक्सीनेशन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद युवाओं को अपने घरों से बाहर निकलना होता है. परिवार का पालन पोषण करने के लिए नौकरी करनी होती है. दिल्ली में 24 जून को अब तक का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. दिल्ली में डेढ़ लाख से भी ज्यादा वैक्सीन की डोज गुरुवार को लगाई गई है. दिल्ली में गुरुवार को 1,56,636 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.‌ जिसमें से सवा लाख डोज दिल्ली के युवाओं को लगी है. दिल्ली में अभी तक 69.50 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.  

विधायक आतिशी ने कहा कि डेढ़ लाख युवाओं ने कोविन ऐप और वॉक इन वैक्सीनेशन के जरिए अपने आप को वैक्सीनेट कराया है. युवा जैसे-जैसे अपने घरों से बाहर निकल कर वैक्सीनेट करवा रहे हैं वैसे-वैसे वह साथ में 45 वर्ष से अधिक उम्र के अपने परिवार वालों को वैक्सीनेट करवाने के लिए भी साथ ला रहे हैं. वे अपने साथ परिवार के ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए साथ लेकर आ रहे हैं जिनको वैक्सीनेशन लेने में हिचक हो रही थी. यही कारण है कि दिल्ली में वैक्सीनेशन की गति बढ़ गई है.

AAP नेता आतिशी के मुताबिक दिल्ली में 53.09 लाख लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है और 16.45 लाख से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. दिल्ली में अभी करीब 8.80 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं, जिसमें 1.20 लाख कोवैक्सीन और 7.70 कोविशील्ड की‌ डोज हैं. कोवैक्सीन की अभी दूसरी डोज नहीं लगाई जा रही है, इसलिए उसको लगाने की गति थोड़ी कम है. कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए 13 दिन और कोविशील्ड का 5 दिन का स्टॉक उपलब्ध है.

Advertisement

और पढ़ें- कोरोना डेल्टा प्लस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लिए राहत, बीते 24 घंटे में 114 नए केस

विधायक आतिशी ने कहा कि युवाओं से अपील है कि जिस तरह से बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए सामने आ रहे हैं. वो वैसे ही वैक्सीनेट करवाते रहें. दिल्ली के सभी वैक्सीनेशन केंद्रों की सूची दिल्ली फाइट्स कोरोना ऐप पर मिल जाएगी. दिल्ली में लोग कोविन पर पंजीकृत कराकर और सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वॉक इन वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि दिल्ली के सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीनेट हो जाएं ताकि हम तीसरी लहर को आने से रोक सकें.

Live TV

 

 

Advertisement
Advertisement