scorecardresearch
 

Delhi Weather: सुहावने मौसम से पहले तपी दिल्ली, 1951 के बाद फरवरी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज

सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 19.5°C रहा, जो ऐतिहासिक रूप से महीने के उच्चतम न्यूनतम तापमान की सूची में शीर्ष स्थान पर है. आज का तापमान 1951 के बाद से इस महीने का सबसे अधिक तापमान है.

Advertisement
X
मौसम की खबर
मौसम की खबर

यूं तो फरवरी का पूरा महीना ही सामान्य से ज्यादा गर्म और शुष्क रहा लेकिन जाते-जाते इस महीने के तापमान ने 74 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज फरवरी महीने का अब तक का उच्चतम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि इसके बाद मौसम ने करवट ली और आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 19.5°C रहा, जो ऐतिहासिक रूप से महीने के उच्चतम न्यूनतम तापमान की सूची में शीर्ष स्थान पर है. आज का तापमान 1951 के बाद से इस महीने का सबसे अधिक तापमान है. आयानगर में तापमान 19.4, लोधी रोड में 19.2 और पालम में  आज 19.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

अधिकतम तापमान की बात करें तो बुधवार को सफदरजंग में 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अन्य इलाकों में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला है. बता दें कि पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. दिल्ली में भी सुबह के वक्त तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे. इससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों फरवरी के मौसम में दोपहर के वक्त हो रही तेज गर्मी से राहत मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement