scorecardresearch
 

Delhi records coldest December day in 12 years: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 12 साल का रिकॉर्ड टूटा

Delhi records coldest December day in 12 years दिल्ली में रविवार के दिन बीते 12 साल में दिसंबर का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और पारा गिरकर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक पिछले 12 साल पहले 29 दिसंबर 2007 को दिसंबर महीने में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement
X
फोटो - रॉयटर्स
फोटो - रॉयटर्स

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को सर्दी का 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया. रविवार के दिन बीते 12 साल में दिसंबर का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और पारा गिरकर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शहर में मध्यम धुंध छाए रहने से दृश्यता प्रभावित हुई. मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक पिछले 12 साल पहले 29 दिसंबर 2007 को दिसंबर महीने में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री कम रहा. उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को सुबह मध्यम धुंध छाई रहेगी और इसके बाद आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर और शाम को भी धुंध छाई रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. आंकडों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर महीने में अब तक का न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड 26 दिसंबर 1945 का है. इस दिन न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

समाचार एजेंसी भाषा ने मौसम विभाग के एक अधिकारी के हवाले बताया कि रविवार सुबह शहर में मध्यम धुंध छाई रही. इसके साथ ही पालम में दृश्यता 300 मीटर तक दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग में दृश्यता 400 मीटर रही. इसके अलावा आर्द्रता का स्तर 97 से 58 के बीच रहा. वहीं, ठंडी हवाएं चलने के साथ ही शनिवार को हफ्ते में दूसरी दफा न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बृहस्पतिवार को भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा था.

Advertisement
Advertisement