scorecardresearch
 

दिल्ली की हवा हुई खराब, सोमवार को राजधानी में धुंध रहने की संभावना

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर मौसम साफ रहा और शहर का अधिकतम पारा 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को राजधानी में धुंध रहने की आशंका जताई गई है. हालांकि कि इस दौरान दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स 216 दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम सामान्य रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय औसत से 1.6 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.2 डिग्री कम है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिन में दिल्ली में ह्यूमिडिटी का स्तर 72 प्रतिशत से 53 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए हल्के धुंधभरे मौसम की संभावना जताई है जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 216 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. बता दें कि AQI 0 से 50 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम',  201 से 300 'खराब', 301 से 400 'अत्यंत खराब', 401 से 500 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

वहीं दिल्ली के खराब AQI को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि वाहनों से निकलने वाले धुएं, निर्माण कार्यों और सर्दी के मौसम में हवा की गति धीमी होने के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. विशेषज्ञों ने खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को प्रदूषित वातावरण में बाहर जाने से बचने की सलाह दी है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement