scorecardresearch
 

दिल्ली में रिकॉर्ड इन्फेक्शन: 3,538 नए केस, नॉर्थ MCD के चार स्कूलों के 8 टीचर कोरोना पॉजिटिव

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुंडका, रानीबाग, स्वरूपनगर, और शालीमार गांव के निगम स्कूलों के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  कोरोना के मामले सामने आने के बाद इन सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली में दर्ज हुए रिकॉर्ड केस (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली में दर्ज हुए रिकॉर्ड केस (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
  • नॉर्थ MCD के 4 अलग-अलग स्कूलों के 8 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में इस साल का सबसे अधिक इंफेक्शन रेट दर्ज किया गया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.54 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3538 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 15 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 14589 हो गई है. वहीं राज्य में  3090 कंटेनमेंट जोन हैं.

Advertisement

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 4 अलग-अलग स्कूलों के 8 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुंडका, रानीबाग, स्वरूपनगर, और शालीमार गांव के निगम स्कूलों के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  कोरोना के मामले सामने आने के बाद इन सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम नगर ने सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी टीचर्स को कोविड जांच कराने के बाद ही स्कूल आने के निर्देश भी दिए हैं और वैक्सीनेशन के लिए योग्य शिक्षकों या स्टाफ को टीका लगवाने के निर्देश भी दिया गया है.


दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ICU और वेंटिलेटर की किल्लत

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ICU और वेंटिलेटर की किल्लत की बात सामने आई है. दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल रहे लोक नायक हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 50 वेंटीलेटर थे जिनमें से इस समय केवल एक वेंटिलेटर खाली है. केंद्र सरकार के एम्स ट्रॉमा सेंटर में 71 वेंटिलेटर में से सिर्फ़ 12 बचे हैं. इसके अलावा कुछ और बड़े सरकारी अस्पतालों की स्थिति कुछ इस तरह है.

Advertisement

1. बुराड़ी हॉस्पिटल- 1 वेंटीलेटर खाली
2- बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल, रोहिणी- 4 वेंटिलेटर खाली
3. बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट- 1 वेंटीलेटर खाली


6 सरकारी अस्पतालों में दोबारा कोरोना मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों में बेड्स की किल्लत दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने नया फरमान जारी किया है. फरवरी में कोरोना मुक्त हुए 6 सरकारी अस्पतालों में दोबारा कोरोना मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा. कोरोना इलाज़ के लिए बड़े सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स और सामान्य बेड्स बढ़ाए दिए गए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 11 सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स और सामान्य बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. 

आदेश के मुताबिक इन 11 सरकारी अस्पतालों में 1540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर बेड बढ़ाने के निर्देश जारी हुए हैं. इन 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स की मौजूदा कुल संख्या 276 है जिसे अब बढ़ाकर 630 कर दिया गया है. वहीं सामान्य कोविड बेड्स की कुल संख्या 1370 है जिसे बढ़ाकर 2910 कर दिया गया है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
 

 

Advertisement
Advertisement