सर्दियों की शुरुआत दिल्ली के लिए प्रदूषण की एक बड़ी समस्या लेकर आती है. यहां ठंड के साथ ही स्मॉग भी पैर पसारने लगता है. लेकिन इस बार दिसंबर के महीने में दिल्लीवालों को कुछ राहत मिली है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक, दिसंबर में दिल्ली ने पिछले 5 सालों की तुलना में 2023 में सबसे कम दैनिक औसत AQI दर्ज किया है.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक, दिसंबर के पहले 10 दिनों की अवधि में दिल्ली ने पिछले 5 सालों की इसी अवधि की तुलना में 2023 में अपना सबसे कम दैनिक औसत AQI दर्ज किया है. वहीं, इस अवधि में दिल्ली में एक भी दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
बता दें कि एक के बाद एक लगातार आ रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अन्य मौसमी गतिविधियों के चलते हवा की रफ्तार में तेजी देखी गई है और यही वजह है कि दिल्लीवालों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है. दिल्ली में इन दिनों हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है.
आज यानी 11 दिसंबर की बात करें तो शाम को करीब 5 बजे दिल्ली का एक्यूआई 318 दर्ज किया जा रहा है. वहीं, कल यानी 12 दिसंबर को दिल्ली का औसत एक्यूआई 329 दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा नोएडा में भी इस समय एक्यूआई 319 मापा जा रहा है और कल ये बढ़कर 329 पहुंच सकता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.