राज्यों में प्रतिस्पर्धा के मामले में दिल्ली ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. आईएफसी की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कारोबार को आगे बढ़ाने का काफी सकारात्मक माहौल है.
प्रतिस्पर्धा संस्थान (आईएफसी) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली संबंधित तथा उद्योग को समर्थन के मामले में अग्रणी रही है. इसमें आपूर्तिकर्ता विशेषज्ञता तथा संस्थागत समर्थन शामिल है. प्रतिस्पर्धा सूची में गोवा दूसरे स्थान पर है, जबकि उसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.
सूची में उत्तर प्रदेश 27वें, बिहार 28वें और नगालैंड 29वें स्थान पर हैं. पिछले साल भी दिल्ली इस सूची में शीर्ष पर रही थी. रिपोर्ट का आज पांचवां संस्करण जारी किया गया.