scorecardresearch
 

दिल्ली दंगा: पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले शाहरुख पठान को मिली जमानत

शाहरुख पठान 3 अप्रैल 2020 से कस्टडी में है. इस मामले से जुड़े सह आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. दरअसल 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान, जाफराबाद-मौजपुर इलाके से सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. उनमें आरोपी शाहरुख पठान पुलिस पर पिस्तौल तानते हुए दिखाई दे रहा था.

Advertisement
X
शाहरुख पठान-फाइल फोटो
शाहरुख पठान-फाइल फोटो

2020 में हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले आरोपी शाहरुख पठान को पूर्वी दिल्ली की जिला अदालत कड़कड़डूमा कोर्ट से जमानत मिल गई. ठीक साढ़े तीन साल जेल में रहने के बाद शाहरुख की जमानत पर रिहाई का हुक्म अदालत ने दिया है.

Advertisement

शाहरुख की जमानत पर रिहाई का आदेश देते हुए कड़कड़डूमा कोर्ट ने कहा कि मामले से जुड़े तमाम तथ्य चार चार्जशीट के जरिए दाखिल किए जा चुके हैं. इसके साथ साथ तमाम गवाहों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं. लिहाजा अब सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को धमकाने या उन पर दबाव डालने की भी गुंजाइश नहीं है. 

शाहरुख पठान 3 अप्रैल 2020 से कस्टडी में है. इस मामले से जुड़े सह आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. दरअसल 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान, जाफराबाद-मौजपुर इलाके से सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. उनमें आरोपी शाहरुख पठान पुलिस पर पिस्तौल तानते हुए दिखाई दे रहा था.

उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. फरार शाहरुख की तलाश में कई टीमें दबिश देती रहीं. आखिरकार शाहरुख़ पठान को उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

इस मामले में एक याचिकाकर्ता रोहित शुक्ला की शिकायत भी जोड़ दी गई थी. रोहित ने दावा किया था कि शाहरुख़ पठान ने दंगा और हिंसा के दौरान गोली भी चलाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement