दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है. इस अर्जी पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. ये पांचवी बार है, जब दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान की तरफ से कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई है, इससे पहले चार बार निचली अदालत और हाई कोर्ट उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर चुके हैं.
शाहरुख पठान द्वारा पांचवी बार कोर्ट में लगाई गई जमानत अर्जी पर अब 5 अप्रैल को सुनवाई होगी. नवंबर में ही आख़िरी बार दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगे के दौरान गन लहराने वाले आरोपी शाहरुख पठान को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.
पिछले साल फरवरी में दिल्ली में हुए दंगे में पुलिसकर्मी पर बंदूक लहराते हुई शाहरूख पठान की एक विवादास्पद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. शाहरुख पठान ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास तैनात पुलिस अधिकारी एचसी दीपक दहिया पर फायरिंग करने का इशारा करते हुए एक पिस्टल पकड़कर पुलिसकर्मी की तरफ तान दिया था.
बाद में शाहरुख पठान घटनास्थल से फरार हो गया था. बाद में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था.