scorecardresearch
 

दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म की रिलीज पर लगेगी रोक? हाईकोर्ट पहुंचा आरोपी शरजील इमाम

2 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘2020 दिल्ली’ की रिलीज को स्थगित करने की याचिका दायर की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है और मामले को शुक्रवार 31 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. याचिका में मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज को स्थगित करने की मांग की गई है. याचिका में अदालत द्वारा फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग की भी मांग की गई है.

Advertisement
X
दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म के खिलाफ शरजील इमाम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है
दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म के खिलाफ शरजील इमाम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है

दिल्ली दंगों में आरोपी शरजील इमाम ने 2020 के इन दंगों पर आधारित एक फिल्म की रिलीज के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 2 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘2020 दिल्ली’ की रिलीज को स्थगित करने की याचिका दायर की गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है और मामले को शुक्रवार 31 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

Advertisement

प्रोडक्शन की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से पता चला है कि मामले की आज गुरुवार सुनवाई हो रही है. वकील ने कहा कि हमें अभी सोशल मीडिया से पता चला है कि मामला सूचीबद्ध हो गया है, और हमने याचिका दायर करने के लिए कहा है. याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत से आज फिल्म का छोटा ट्रेलर देखने का भी अनुरोध किया.

हालांकि, अदालत ने मामले को कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. अदालत ने याचिका की प्रतियों को प्रतिवादियों को सौंपने के लिए भी कहा है. याचिका में मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज को स्थगित करने की मांग की गई है. याचिका में अदालत द्वारा फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग की भी मांग की गई है.

याचिका में दावा किया गया है कि ट्रेलर में जो पक्षपातपूर्ण कहानी दिखाई जा रही है, वह न केवल इमाम की जमानत को प्रभावित कर सकती है, बल्कि मामले की सुनवाई को भी प्रभावित कर सकती है

Advertisement

बता दें कि शरजील इमाम पर जनवरी 2022 में दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली के जामिया इलाके में दिए गए कथित भड़काऊ भाषणों के संबंध में देशद्रोह का आरोप लगाने का आदेश दिया था. एडिशनल सेशन जज अमिताभ रावत ने शरजील इमाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह), 153ए, 153बी, 505 और यूएपीए की धारा 13 के तहत आरोप तय करने के आदेश दिए थे. 

जेएनयू के पूर्व छात्र और शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन के प्रमुख आयोजकों में से एक शरजील इमाम को 2020 में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement