scorecardresearch
 

बारिश से पहले यूपी ही नहीं दिल्ली में भी 'गड्ढा युक्त' सड़कों से बुरा हाल

साउथ दिल्ली में महरौली से शुरू होकर बदरपुर तक जाने वाली एमबी रोड पर बत्रा अस्पताल के सामने का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त है. बीते कई दिनों से नाले से ओवरफ्लो होकर बहने वाले पानी ने सड़क के हिस्से को जगह-जगह से खराब कर दिया है और इस हिस्से पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली की सड़कों का सच
दिल्ली की सड़कों का सच

Advertisement

मॉनसून से पहले दिल्ली की सभी सड़कों पर गड्डों को भर जाना चाहिए था लेकिन लगता है एजेंसियों ने पिछली बारिश से कोई सबक नहीं लिया है क्योंकि दिल्ली के ज़्यादातर इलाकों में सड़कों का हाल बुरा है और इनकी सुध लेने वाला फिलहाल तो कोई नहीं दिखता. जब हमने दिल्ली में सड़कों की पड़ताल की तो पाया कि कई जगहों पर सड़कों की हालत बेहद खराब है जो आने वाली बारिश में दिल्ली वालों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बनेगी.

आज़ादपुर
पड़ताल की शुरुआत सबसे हमने नॉर्थ दिल्ली के आज़ादपुर से की. मुकुंदपुर से आज़ादपुर फ्लाईओवर की तरफ आ रही सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखे. सड़क के बायीं तरफ बने ये गड्डे बारिश के दिनों में गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं. यहां रहने वालों की मानें तो पिछले कई महीनों से ये गड्ढे ऐसा ही है क्योंकि बिजली की लाइन डालने के बाद इसे भरा ही नहीं गया और रोड कटिंग के बाद सड़क का हिस्सा ऐसा ही रह गया.

Advertisement

जहांगीरपुरी
बारिश के दिनों में जहांगीरपुरी की सड़कें तालाब में तब्दील हो सकती हैं. यहां की मुख्य सड़क जो कि ब्लॉक-K के सामने से गुज़रती है इन दिनों बेहद खराब हालत में है. सड़क का बड़ा हिस्सा इन दिनों खराब है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सीवर की लाइन डालने के लिए यहां रोड कटिंग की गई थी लेकिन उसके बाद गड्डों को भरा नहीं गया. इन गड्डों के कारण इस सड़क पर रोड कटिंग के कारण धूल भी उड़ती है जिससे आस पास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं. यहां से गुज़रने वालों की मानें तो गड्डों से बचने के चक्कर में कई बार वो दुर्घटनाग्रस्त होते बचे हैं.

एमबी रोड
साउथ दिल्ली में महरौली से शुरू होकर बदरपुर तक जाने वाली एमबी रोड पर बत्रा अस्पताल के सामने का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त है. बीते कई दिनों से नाले से ओवरफ्लो होकर बहने वाले पानी ने सड़क के हिस्से को जगह-जगह से खराब कर दिया है और इस हिस्से पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इस सड़क पर यातायात का दबाव अधिक होता है जिसमें भारी वाहनों का आवागमन भी बहुत होता है. यहां से गुज़रने वालों की मानें तो गड्डों से बचने के अलावा उन्हे गंदे पानी और कीचड़ से भी बचना होता है नहीं तो इस सड़क से गुज़रने के दौरान कपड़े गंदे होना भी आम बात है. यहां रहने वालों के मुताबिक कुछ ही दिन पहले यहां एक लोडिंग ऑटो सड़क पर बने बड़े गड्ढे के कारण पलट गया था.

Advertisement

अब सवाल यह है कि जिन एजेंसिय़ों के पास इन सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी है वो क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही हैं. आखिर क्यों वक्त पर इन सड़कों की मरम्मत का काम पूरा नहीं किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement