दिल्ली में बेखौफ अपराधियों ने एक घर में घुसकर घंटों लूटपाट की और जाते वक्त घर की लड़की को अगवा कर ले गए.
दो घंटे तक की लूटपाट
मामला शालीमार बाग इलाके का है जहां सरेशाम एक घर में घुसे हथियारबंद लुटेरों ने रिवॉल्वर के बल पर दो घंटे तक लूटपाट ही नहीं की बल्कि जाते-जाते घर से लड़की को उठा ले गए. परिवार वालों का मानना है कि लुटेरों ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह शोर न मचाएं और ना ही पुलिस को इत्तिला करें.
लुटेरों की तलाश जारी
हालांकि बाद में पुलिस ने लड़की को कश्मीरी गेट इलाके से बरामद कर लिया. लुटेरे लड़की को वही छोड़कर फरार हो गए थे. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं. पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और तफ्तीश कर रही है.