
रोहिणी कोर्ट में 9 दिसंबर को हुए ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में जुटी है. अदालत में लगे 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो स्पेशल सेल को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. स्पेशल सेल के अधिकारियों को शक है कि महिला का विस्फोट से लिंक हो सकता है. पुलिस इस महिला की तलाश में जुटी हुई है.
इसके अलावा स्पेशल सेल ने रोहिणी परिसर और उसके आसपास के मोबाइल टावर से डंप डाटा भी ले लिया है. जिस वक्त विस्फोट हुआ उस दौरान के करीब एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद मोबाइल नंबरों को बारीकी से स्कैन किया जा रहा है. इन नंबरों को फिल्टर कर पुलिस संदिग्धों के नंबरों तक पहुंचे की कोशिश में जुटी है.
सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में जो ब्लास्ट हुआ वह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) थी. आईईडी को स्टील के टिफिन में एक पुराने काले बैग में रखा गया था. आईईडी ठीक से असेंबल नहीं हुई जिसके चलते धमाका लो इंटेनसिटी का हुआ. ब्लास्ट के बाद मौके से पुलिस टीम को लोहे की कील, छर्रे और मोटरसाइकिल के इस्तेमाल होने वाली बैटरी, कांच के टुकड़े और वायर भी मिले हैं.
मौके पर सफेद रंग पाउडर काफी मात्रा में बिखरा हुआ था. देखने में अमोनियम नाइट्रेट जैसा लग रहा था. मौके पर जांच के लिए पहुंची एनएसजी और फॉरेंसिक की टीम ने सफेद पाउडर का सैंपल जांच के लिए भेजा था. बता दें कि स्पेशल सेल के साथ एनएसजी भी धमाके की जांच में जुटी है.