दिल्ली में रविवार को क्वार्टराथन का आयोजन किया गया. 11 किलोमीटर की इस दौड़ में मिल्खा सिंह ने भी भाग लिया. इस दौड़ की खासियत यह थी कि इसका आयोजन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया गया.
इस क्वार्टराथन की शुरुआत बसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल से हुई. क्वार्टराथन को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हरी झंडी दिखाई. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौड़ के विजेता बने विपुल.
महिलाओं की सुरक्षा की थीम पर आयोजित इस दौड़ का आयोजन हेडलाइंस टुडे की ओर से किया गया था. इस क्वार्टराथन को 'राइट टू बी हीअर्ड दिल्ली क्वार्टराथन' का नाम दिया गया था. दौड़ का मुख्य उद्देश्य समाज को महिलाओं के प्रति संवेदनशीन बनाना और उनकी सुरक्षा के लिए आगे आने के लिए तैयार करना था.