scorecardresearch
 

महिलाओं की सुरक्षा के लिए 11 किलोमीटर दौड़ी दिल्ली

रविवार सुबह दिल्ली ने 11 किलोमीटर की दौड़ लगाई. दौड़ने वालों में मिल्खा सिंह भी शामिल थे. इसका आयोजन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया गया. आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement
X
Delhi Quarterathon
Delhi Quarterathon

दिल्ली में रविवार को क्वार्टराथन का आयोजन किया गया. 11 किलोमीटर की इस दौड़ में मिल्खा सिंह ने भी भाग लिया. इस दौड़ की खासियत यह थी कि इसका आयोजन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया गया.

Advertisement

इस क्वार्टराथन की शुरुआत बसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल से हुई. क्वार्टराथन को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हरी झंडी दिखाई. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौड़ के विजेता बने विपुल.

महिलाओं की सुरक्षा की थीम पर आयोजित इस दौड़ का आयोजन हेडलाइंस टुडे की ओर से किया गया था. इस क्वार्टराथन को 'राइट टू बी हीअर्ड दिल्ली क्वार्टराथन' का नाम दिया गया था. दौड़ का मुख्य उद्देश्य समाज को महिलाओं के प्रति संवेदनशीन बनाना और उनकी सुरक्षा के लिए आगे आने के लिए तैयार करना था.

Advertisement
Advertisement