
दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट की आईटी बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है. मौके पर फायर सर्विस की 6 गाड़ियां मौजूद हैं. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. सभी लोगों को इमारत से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. आग पर काबू पाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि फायर सर्विस को आग लगने की सूचना सोमवार को दोपहर सवा तीन बजे के करीब मिली. जिसके बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची और राहत कार्य में जुट गईं. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
आग लगने के बाद इमारत से धुएं का गुबार उठता नजर आया. इमारत में लगे कांच तोड़कर लोगों को बचाया गया और आग पर काबू पाया जा रहा है.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के लाजपत नगर में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. यहां एक चार मंजिला दुकान में आग लगने से ग्राउंड फ्लोर पर स्थित शोरूम समेत पांच बड़े शोरूम में आग लग गई थी. इस दौरान लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. मौके पर दमकल की 26 गाड़ियां पहुंची थीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था.