दिल्ली में हुए साक्षी मर्डर केस में अभी तक कई खुलासे हो चुके हैं. आरोपी साहिल खान ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. अब साक्षी, साहिल, नीतू और प्रवीण की इंस्टाग्राम चैट सामने आई है. आजतक को मिली इस चैट में कई हैरान कर देने वाली बातें हैं. ये चैट 6 अप्रैल से 6 मई के बीच की है. दरअसल, 6 अप्रैल को साक्षी ने इंस्टाग्राम पर साहिल को 'Hi' लिखा. इसके साथ ही 14 अप्रैल की रात 2 बजे प्रवीण ने साक्षी को 'Hi' का मैसेज लिखा. ये भी कहा कि 'Baat karni hai'. इन मैसेज का साक्षी ने नीतू को स्क्रीनशॉट भेजा था.
उधर, नीतू और साक्षी के बीच हुई बातचीत भी सामने आई है. 6 मई को नीतू ने मैसेज किया, 'साक्षी यार कहां है तू, बात नहीं करेगी मुझसे?. इसके बाद साक्षी जवाब देती है, 'यार, मम्मी-पापा ने बंद करके रखा है घर में. फोन भी नहीं देते. मैं क्या करूं, भाग जाऊंगी'. हत्या के बाद सामने आई इस चैट से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. साक्षी भागने की बात क्यों कर रही थी. साथ ही नीतू ये क्यों कहती है कि 'साक्षी यार कहां है तू, बात नहीं करेगी मुझसे?. पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है.
'ज्यादा बदमाश है क्या तू, कहां चली गई थी तेरी बदमाशगिरी'
इससे पहले ये भी सामने आया था कि वारदात के एक दिन पहले साक्षी, उसकी दोस्त भावना और झबरू नाम के एक लड़के ने मिलकर आरोपी साहिल को धमकाया था. इस धमकी के बाद साक्षी ने साहिल को कॉल भी की थी और कहा था कि अब कहां चली गई तेरी बदमाशगिरी. साक्षी की हत्या के बाद उसकी दोस्त भावना ने एक ऑडियो शेयर किया, जिसमें साक्षी साहिल से बात करते हुए सुनी जा सकती है. साक्षी कह रही है, 'ज्यादा बदमाश है क्या तू, कहां चली गई थी तेरी बदमाशगिरी'.
धमकी के बाद ऑडियो कॉल पर कसा तंज
इस ऑडियो में साहिल की आवाज नहीं आ रही है और सिर्फ साक्षी ही बोल रही है. सूत्रों के मुताबिक 27 मई की दोपहर 3:41 पर साक्षी और साहिल की वीडियो कॉल हुई जोकि काफी लंबी चली. इसके बाद 28 मई यानी मर्डर वाले दिन भी सुबह 7:19 पर साहिल और साक्षी के बीच दो वीडियो कॉल हुईं.
ये भी पढ़ें- 'आतंक मचाना जरूरी है...' साक्षी के हत्यारे साहिल की Insta प्रोफाइल पर साफ दिखती है सनक
दरअसल, साक्षी को सपोर्ट करते हुए झबरू ने साहिल को धमकाया था. साक्षी इसी धमकी के बाद साहिल को कॉल करके और ऑडियो भेजकर व्यंग कर रही थी. आपको बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साहिल ने बताया है कि मृतका की हाल में ही झबरु नाम के एक लड़के से दोस्ती हुई थी. झबरु इलाके का एक दबंग लड़का है. वारदात के एक दिन पहले साक्षी की दोस्त भावना, खुद साक्षी और झबरू उससे मिले थे और तीनों की उससे कहासुनी भी हो गई थी.
ये भी पढ़ें- 10 दिन से दोस्त के घर में थी बेटी, साहिल के बारे में कई बार पूछा पर... बोलीं साक्षी की मां
इस दौरान झबरू ने साहिल को धमकाया भी था कि वह साक्षी से दूर रहे. इस बात को लेकर साहिल बहुत गुस्से में आ गया था, इसलिए उसने साक्षी की हत्या का मन बना लिया. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसके बयानों की तस्दीक की जा रही है कि आरोपी सही बोल रहा है या झूठ. वहीं साहिल खान को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
साहिल ने कबूला गुनाह
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साहिल को जब कत्ल का CCTV फुटेज दिखाया गया तो उसने यह बात कबूल ली है कि वीडियो में दिख रहा लड़का मैं ही हूं. उसने पुलिस से सामने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा, 'मैंने ही साक्षी को मारा है'. इस दौरान एक और खुलासा यह हुआ है कि साक्षी को पता था कि साहिल का पूरा नाम 'साहिल खान' है. दोनों तीन साल से एक दूसरे को जानते थे. दोनों एक-दूसरे का इंस्टा एकाउंट भी फॉलो करते थे.
कैसे गिरफ्तार हुआ साहिल?
साहिल हत्याकांड को अंजाम देकर भागने के बाद बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ. इसके बाद उसने फोन ऑफ किया और रिठाला पहुंचा. वहां उसने हत्या में इस्तेमाल किया हथियार फेंक दिया. इसके बाद वह बस पकड़कर बुलंदशहर भाग गया था. साहिल ने एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस को गुमराह करने के लिए बुलंदशहर जाने के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए दो बसें बदली थीं.