scorecardresearch
 

'आतंक मचाना जरूरी है...' साक्षी के हत्यारे साहिल की Insta प्रोफाइल पर साफ दिखती है सनक

Sakshi Murder Case: दिल्ली में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. अब साहिल की फितरत को बयां करती उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Instagram Profile) सामने आई है. इसमें उसका शराब प्रेम बखूबी देखा जा सकता है. एक वीडियो में वह कहता है दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आतंक मचाना जरूरी है.

Advertisement
X
दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्या, आरोपी साहिल.
दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्या, आरोपी साहिल.

राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. आरोपी साहिल ने चाकू और पत्थर से करीब 40 वार करके लड़की को मौत के घाट उतार दिया. लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. इसमें शरीर पर चाकू के 16 जख्म पाए गए हैं, जिसमें 6 जख्म गर्दन और 10 पेट पर हैं.

Advertisement

इसके साथ ही हत्याकांड से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि साहिल घात लगाकर खड़ा है. कुछ देर वो अपने एक दोस्त से बात करता हुआ भी दिखाई दे रहा है. इसके बाद उसका दोस्त वहां से चला जाता है. इसके बाद जैसे ही लड़की आती है, वो गली में ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर देता है.

'दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आतंक मचाना जरूरी है'

उधर, साहिल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी सामने आई है. इसमें उसका शराब प्रेम भी बखूबी देखा जा सकता है. वो रील बनाने की भी शौकीन है. इसमें हुक्का पीते हुए उसकी कई रील हैं. एक रील में वो कहता है 'दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आंतक मचाना जरूरी है'. कलाई में कलावा के साथ ही कुछ तस्वीरों में उसे रुद्राक्ष की माला पहने भी देखा जा सकता है. गिरफ्तारी के बाद सामने आई उसकी तस्वीर में भी कलाई में कलावा बंधा नजर आ रहा है. 

Advertisement

इसके साथ ही कई ऐसे वीडियो हैं जिसमें वो शराब का सेवन करते और सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं कुछ इंस्टाग्राम स्टोरी में साहिल के दोस्त हथकड़ी में दिख रहे हैं. एक वीडियो में उसके कथित दोस्त को एक पुलिसकर्मी द्वारा हिरासत में लिए जाने को भी दिखाया गया है.

delhi sakshi murder case

साहिल और कसाब के बीच कलावा कॉमन- अशोक पंडित

उधर, आरोपी की गिरफ्तारी पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सवाल उठाए हैं. अशोक ने पुलिस की गिरफ्त में बैठे आरोपी की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ऐसे अपराधी को बिना हथकड़ी और पुलिस कर्मी के पास हथियार न होने पर कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है. अन्य पुलिस अधिकारी कहां हैं. क्या उसे हथकड़ी लगाकर पुलिस वाहन में नहीं बैठाया जाना चाहिए था. उसके (आरोपी) और कसाब के बीच कलावा कॉमन है.

साहिल के हाथ में कलावा कैसे- कपिल मिश्रा

उधर, दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी आरोपी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ये मोहम्मद साहिल पुत्र सरफराज है. इसी हैवान ने दिल्ली में नाबालिग हिंदू लड़की को बेरहमी से चाकू से गोद-गोदकर मार डाला. इस साहिल के हाथ में कलावा कैसे? ये लव जिहाद है. ये बेटियों के खिलाफ सुनियोजित हमला है. साहिल के मास्टरमाइंड कौन हैं?

Advertisement

'साक्षी ने प्रवीण के नाम टैटू भी बनवाया था'

वहीं, साक्षी को लेकर सूत्रों का कहना है कि उसका एक साल पहले प्रवीण नाम के लड़के सा ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद उसे साहिल से लगाव हो गया. मगर, साक्षी की दोबारा प्रवीण से बातचीत शुरू हो गयी और उसने साहिल से दूरियां बना ली थीं.

यही बात साहिल को नागवार गुजर रही थी. इसी के चलते शनिवार को भी दोनो के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही वारदात के पीछे की असल वजह का खुलासा होगा. पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि प्रवीण के नाम टैटू भी बनवाया था.

'बेटी 10 दिन से अपनी दोस्त के घर में थी'

गौरतलब है कि दिल्ली के जिस शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी की हत्या हुई है, साहिल भी यहीं का रहने वाला है. इस हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है. साक्षी की मां का कहना है कि बेटी 10 दिन से अपनी दोस्त के घर में थी. वो जिस दोस्त का जिक्र कर रही हैं, उसका नाम नीतू है. साक्षी घरवालों से नीतू के बेटे के बर्थडे में जाने की बात कहकर निकली थी. वो अक्सर नीतू के घर जाती थी और वहां रुकती थी. नीतू का पति जेल में है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 10 दिन से दोस्त के घर में थी बेटी, साहिल के बारे में कई बार पूछा पर... बोलीं साक्षी की मां

इस मामले में दिल्ली पुलिस के उपायुक्त सुमन नलवाने बताया कि आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. वो मैकेनिक है और एसी और रेफ्रिजरेटर बनाता है. मामले में आगे की जांच और पूछताछ चल रही है. पुलिस का यही प्रयास रहेगा कि आरोपी को इस हत्याकांड में अधिकतम सजा दी मिले.

(इनपुट- आकाश शर्मा)

 

Advertisement
Advertisement