दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साक्षी की बेरहमी से हत्या करने वाले साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. साहिल ने बीते रविवार को 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड साक्षी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे साहिल ने साक्षी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी. हालांकि दिल्ली में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, जिसमें सिरफिरे आशिक ने किसी युवती के साथ दरिंदगी की हदें पार की हों. दिल्ली-एनसीआर में प्रेम-प्रसंग के बाद ऐसी घटनाएं अकसर सामने आती रहती हैं.
18 मई, 2023: ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र अनुज ने सहपाठी छात्रा स्नेहा चौरसिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसने हॉस्टल जाकर खुद को भी गोली मार ली थी. पुलिस ने बताया कि छात्रा ने अनुज से ब्रेकअप कर लिया था, जिसकी वजह से वह नाराज था.
अप्रैल, 2023: दिल्ली के मोलड़बंद में एक युवक ने 17 साल की युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ समय पहले युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था. आरोपी प्रिंस ने उस पर चाकू से कई वार हमला किया था.
फरवरी, 2023: दिल्ली के निगम बोध घाट के पास गाड़ी में बहस के दौरान साहिल गहलोत ने निक्की यादव की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी. इतनी ही नहीं उसने निक्की की लाश को फ्रंट सीट पर बिठाया और सीट बेल्ट लगाकर कश्मीरी गेट इलाके से पश्चिम विहार होते हुए करीब 50 किलोमीटर दूर नजफगढ़ के मित्रा गांव तक ले गया. दरअसल साहिल के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी, जिसकी जानकारी निक्की को लग गई थी, जिसकी वजह से दोनों के रिश्तों में दरार पड़ी.
जनवरी, 2023: आदर्श नगर इलाके में सिरफिरे ने इसलिए युवती की हत्या कर दी थी क्योंकि उसके घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए. युवती को चाकू से गोदकर सुखविंदर अंबाला भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें युवक की क्रूरता देखकर लोग दंग रह गए थे.
मई, 2022: साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहा. दरअसल श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे. इसके साथ ही श्रद्धा के कपड़े, चाकू और मोबाइल को भी ठिकाने लगा दिया था. जब कुछ दिनों बाद मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के हाथ ठोस सबूत ही नहीं मिल पाए. आफताब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि श्रद्धा उसे छोड़ने वाली है, इसलिए उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
जुलाई, 2022: पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां दीपक भाटी नाम के शख्स ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दीपक महिला के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन कुछ दिनों से महिला ने बात करना बंद कर दिया था.
सितंबर, 2021: उत्तम नगर में अंकित ने 22 साल की युवती पर चाकू से कई हमले कर उसकी हत्या कर दी थी. दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में युवती ने अंकित से बात करना बंद कर दिया था, जिससे नाराज अंकित ने यह खौफनाक कदम उठाया था.
अक्टूबर, 2020: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में जब निकिता तोमर अपने कॉलेज से बाहर निकल रही थी. सामने मां और भाई उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसे निकिता के पास आई-20 कार आई, कार में बैठा तौसीफ उस पर झपट पड़ा. तौसीफ और रेहान, निकिता को अगवा करना चाहते थे. तौसीफ ने उसे कार में बैठाने की कोशिश की. इसमें नाकाम रहने पर तौसीफ ने गोली चला दी, जो निकिता के कंधे को चीरती हुई निकल गई. हालांकि बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.