सबसे दु:खद पहलू है कि कांग्रेस और आप पार्टी के द्वारा उसका राजनीतिकण का प्रयास किया गया। आप पार्टी द्वारा आंदोलन को हर स्तर पर भड़काने का प्रयास किया गया। हम आप पार्टी के इस प्रकार के राजनीतिक और सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले बयानों की हम निंदा करते हैं: श्री @byadavbjp
— BJP (@BJP4India) October 23, 2019
भूपेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद के पास संत रविदास के अनुयायियों से जुड़ा पोखर, समाधिस्थल और मंदिर है. जहां से उनके अनुयायी संत रविदास के कथनों का प्रचार-प्रसार करते हैं. अचानक उस स्थान को खाली करा दिया गया. इससे कई राज्यों में रविदासी समाज के अनुयायियों के मन में दुख की भावना आ गई. लेकिन सरकार की पहल औऱ कोर्ट के निर्णय से अब उन्हें दोगुनी भूमि, पोखर का संरक्षण और मंदिर का संरक्षण किया जाएगा. भाजपा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती है.
LIVE: Press conference by Shri @byadavbjp and Shri @dushyanttgautam at BJP HQ. https://t.co/r6v1q2rK4S
— BJP (@BJP4India) October 23, 2019
कांग्रेस-आप ने की ओछी राजनीति, दिए भड़काऊ बयान
भूपेंद्र यादव ने कहा कि इसमें सबसे दुखद पहलू ये है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया. दोनों ही दलों की तरफ से अनर्गल बयान दिए गए. किसी भी राज्य सरकार ने ऐसी राजनीति नहीं की जैसी की दिल्ली की आप पार्टी की सरकार की है. कांग्रेस ने तो पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसा भड़काने वाले बयान दिए हैं. सामाजिक तनाव को कम करने के बजाय उसे बढ़ाने का प्रयास किया. दिल्ली सिर्फ देश की राजधानी ही नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. आप और कांग्रेस दोनों ने ही अनावश्यक बयान दिए गए.
पीएम खुद मानते हैं संत रविदास के कथनों को
भाजपा मानती है कि संत रविदास के कथन हमेशा सामाजिक जुड़ाव की बात करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वाराणसी में जाकर संत रविदास जी के मंदिर में माथा टेका था. भाजपा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करती है. रविदास आंदोलन के दौरान जो युवा जेल गए हैं. उन्हें छोड़ा जा चुका है. कुछ को और छोड़ दिया जाएगा.
ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं, थोराट का बयान बेकार
भूपेंद्र यादव ने कहा कि बालासाहेब थोराट का ईवीएम टैंपरिंग का बयान फालतू है. वो खुद ही अपनी सीट पर कमजोर पड़ रहे हैं. ये उनकी हताशा है. कांग्रेस के बयान को इतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है.