रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली सराय रौहिल्ला और अशोक नगर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस स्पेशल रेलगाड़ी का नंबर 04906/04905 होगा.
रेलगाड़ी संख्या 04906 दिल्ली सराय रौहिल्ला-अशोक नगर अनारक्षित स्पेशल (02 फेरे) 10 अप्रैल और 6 जुलाई को सुबह 11.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.30 बजे 11 अप्रैल और 7 जुलाई को अशोक नगर पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04905 अशोक नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला अनारक्षित स्पेशल (02 फेरे) 14 अप्रैल और 10 जुलाई को अशोक नगर से शाम 06.00 बजे चलकर 15 अप्रैल और 11 जुलाई को सुबह 05.30 बजे दिल्ली रौहिल्ला पहुंचेगी.
इस स्पेशल अनारक्षित ट्रेन में अट्ठारह सामान्य श्रेणी, दो शयनयान श्रेणी और सामान यान वाले डिब्बे लगाए जाएंगे. यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में नई दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मथुरा जं0, आगरा छावनी, झांसी और बीना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.