सरोजनी नगर मार्केट में सड़कों पर पार्किंग बैन के खिलाफ दूसरे दिन भी दुकानदारों का गुस्सा फूटा. व्यापारियों ने विरोध स्वरूप एनडीएमसी की मल्टीलेवल पार्किंग साइट में अपनी गाड़ियों को पार्क करने की कोशिश. इसमें लगने वाले वक्त से परेशान होने के बाद व्यापारियों ने मंगलवार को दुकानें बंद कर दी.
सोमवार को भी दुकानदारों ने पार्किंग बैन पर अपना रोष प्रकट किया था, लेकिन मंगलवार को जब मार्केट खुला तो व्यापारियों के साथ साथ खरीदादारी करने आए लोगों के सामने गाड़ी खड़ी करने की जद्दोजहद दिखी.
मंगलवार सुबह 10 बजे से व्यापारी अपनी कारों को लेकर सरोजनी नगर मल्टीलेवल पार्किंग के गेट पर आ गए थे, लेकिन समस्या ये थी कि मल्टीलेवल पार्किंग में कार पार्क करने से पहले उसकी सुरक्षा जांच होती है. जिसके बाद ही कार को इमारत के अंदर जाने दिया जाता है. इसके बाद लिफ्ट के सहारे कार को खाली जगह पर भेजा जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 5 मिनट का वक्त लगता है. दुकानदारों की जब एक साथ कारें आई तो जाहिर है उसमें वक्त लगा जिससे सड़क पर कारों की लंबी कतार लग गई.
खरीददारी करने आए लोग भी हुए परेशान
मंगलवार को सिर्फ दुकानदार ही नहीं बल्कि खरीददारी करने आए लोग भी पार्किंग की जगह तलाशते दिखे. सोमवार की छुट्टी के बाद मंगलवार को मार्केट खुला तो खरीददार मार्केट में आए, लेकिन पार्किंग के लिए सिर्फ मल्टीलेवल पार्किंग साइट ही खुली थी. बाकी जगहों पर गाड़ी खड़ी करने पर 5 हज़ार रुपए के जुर्माने का डर था लिहाज़ा अपनी गाड़ियों से खरीददार मल्टीलेवल कार पार्किंग में जाने के लिए लंबी लाइन में लगे रहे ताकि कार पार्क होने पर शॉपिंग कर सके. जीके-2 से शॉपिंग करने आए लक्ष्य ने बताया कि वो आए तो शॉपिंग करने थे, लेकिन पार्किंग के लिए इतनी लंबी लाइन में नहीं लग सकते और बिना शॉपिंग किए ही वहां से जा रहे हैं.
दुकानें की बंद
पार्किंग के लिए लाइन में लगे व्यापारियों ने आखिरकार अपनी दुकानें एक दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया. व्यापारियों के मुताबिक दुकान खुलने के बाद भी काफी वक्त तक वो पार्किंग के लिए ही लगे रहे, जिससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ा. इसलिए विरोध स्वरूप दिनभर के लिए व्यापारियों ने उनकी दुकानें बंद रखने का फैसला किया.