दक्षिणी दिल्ली के एक बड़े स्कूल की वैन में बच्चों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. स्कूल के साथ लगी एक प्राईवेट ऑपरेटर की आरटीवी वैन के ड्राईवर और क्लीनर पर छेड़खानी का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक यह छोटे बच्चों को मोबाइल पर पॉर्न फिल्में दिखाते और उनके साथ छेड़खानी भी करते थे. शक होने पर एक बच्चे के माता-पिता ने जब बच्चे से बात की तो उसने सारी बातें बताईं. इसके बाद कई बच्चों के माता-पिता एक साथ स्कूल पहुंचे और लिखित शिकायत दी.
इसके बाद पुलिस ने नए कानून पाक्सो यानी (protection of children from sexual offence) के तहत एफआईआर दर्ज कर ड्राईवर असगर शमशेर और क्लीनर शमीम को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान मोहम्मद शमीम और असगर अली के तौर पर हुई है. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.