scorecardresearch
 

सिरसा ने लगाए विवादित पोस्टर, CM केजरीवाल को बताया 'सबसे बड़ा लुटेरा'

होर्डिंग्स पर लिखा है, खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला सबसे बड़ा लुटेरा निकला. इन होर्डिंग्स को मंडी हाउस, पंत मार्ग समेत कई इलाकों में लगाया गया है.

Advertisement
X
सिरसा का पोस्टर (ANI)
सिरसा का पोस्टर (ANI)

Advertisement

लटियंस दिल्ली के कई इलाकों में विवादित होर्डिंग्स लगाए गए हैं. गुरुवार को लगाए इस पोस्टर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कार्टून बनाकर उन्हें 'सबसे बड़ा लुटेरा' बताया गया है. बताया जा रहा है इन होर्डिंग्स को बीजेपी और अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाया है. होर्डिंग्स में लिखा गया है, 'जो कमरे पहले लाख रुपया के बनते थे, उन्हें 25 लाख में बनाया गया है.' होर्डिंग्स पर लिखा है, 'खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला सबसे बड़ा लुटेरा निकला.' इन होर्डिंग्स को मंडी हाउस, पंत मार्ग समेत कई इलाकों में लगाया गया है.

बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग काफी अर्से से जारी है. गुरुवार का पोस्टर वार इसी कड़ी में अगला कदम है. इससे पहले बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगा चुकी है. इसी को देखते हुए दिल्ली के अलग अलग इलाकों में ये पोस्टर लगाए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि भ्रष्टाचार मिटाने आई पार्टी आज सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बन गई है. मनोज तिवारी खुलेआम विरोध में उतर आए हैं और उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जोड़ी शिक्षा के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है.

Advertisement

अभी हाल में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को बीजेपी के शिक्षा मॉडल के तहत चल रहे दस सरकारी स्कूलों की तुलना केजरीवाल सरकार के स्कूलों से करने की चुनौती दी. सिसोदिया ने कहा, "मैं नड्डा को चुनौती देता हूं कि वे बीजेपी शिक्षा मॉडल के तहत काम कर रहे दस सरकारी स्कूलों की तुलना केजरीवाल के शिक्षा मॉडल से करें."  उनका यह बयान नड्डा के इस बयान के एक दिन बाद आया है कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) हंसी का पात्र बन कर रह गई है.

Advertisement
Advertisement