scorecardresearch
 

Delhi School Re-Open: दिल्ली में कब से खुलेंगे स्कूल? जानिए इस सवाल पर क्या बोले CM केजरीवाल

अब बच्चों के स्कूल खोले (School Re-Open) जाने पर चर्चा होने लगी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को इस सवाल पर जवाब दिया. केजरीवाल ने कहा कि आईडिएल सिचुएशन देखने के बाद ही हम कुछ फैसला लेंगे. 

Advertisement
X
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी
  • स्कूल खोले जाने का केजरीवाल ने दिया जवाब
  • 'आईडिएल सिचुएशन देखने के बाद ही लेंगे फैसला'

कोरोना वायरस (Coronavirus) के दूसरी लहर के तबाही मचाने के बाद अब मामलों में कमी आने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड के नए मामले काफी कम आ रहे हैं, जबकि एक्टिव केसों की भी संख्या लगातार कम हो रही है. ऐसे में अब बच्चों के स्कूल खोले जाने पर चर्चा होने लगी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इस सवाल पर जवाब दिया. केजरीवाल ने कहा कि आईडिएल सिचुएशन देखने के बाद ही हम कुछ फैसला लेंगे. 

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्कूलों के खोले जाने को लेकर कहा कि पहले कोरोना वैक्सीनेशन पर नजर रख रहे हैं और उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ''कई पैरेंट्स बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंतित हैं. वहीं, जहां पर स्कूल शुरू हुए हैं, वहां के हालातों को भी हम देख रहे हैं.''

बता दें कि राजस्थान में कोरोना की वजह से बच्चों के लिए बंद चल रहे स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग क्लासेज को दो अगस्त से खोलने का फैसला लिया गया है. गहलोत की कैबिनेट ने गुरुवार को हुई बैठक में स्कूल को खोले जाने पर सहमति जता दी. कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल दो अगस्त से खुलने जा रहे हैं. इसके अलावा, कई एक्सपर्ट्स भी स्कूल खोलने की बात कह चुके हैं.

वहीं, दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 49 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या कम होकर सिर्फ 585 बची है. अब तक राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से कुल 25,040 लोगों की जान जा चुकी है. रिकवरी रेट 98.21 फीसदी और डेथ रेट 1.74 फीसदी पर है. कोरोना की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों की तरह ही, दिल्ली में भी कोविड वैक्सीनेशन अभियान काफी तेजी से चल रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement