scorecardresearch
 

दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरे हफ्ते में आए तीन धमकीभरे ईमेल

आज एक बार फिर दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके साथ ही ये इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे जाने की तीसरी घटना है.

Advertisement
X
दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

आज सुबह यानी शनिवार को एक बार फिर दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके साथ ही ये इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे जाने की तीसरी घटना है.

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, हमें सुबह 6:09 बजे डीपीएस आरके पुरम में बम होने की धमकी के बारे में फोन आया. अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम का पता लगाने वाली टीमें स्कूल पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल से  कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन तलाशी जारी है. इससे पहले शुक्रवार को, लगभग 30 स्कूलों को ईमेल पर बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद कई एजेंसियों ने उनके परिसरों की तलाशी शुरू कर दी. इससे पहले, सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे. तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने उन धमकियों को अफवाह करार दिया था.

8 दिसंबर की रात भी आया था मेल

Advertisement

 इससे पहले दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था जिनमें डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल थे. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.

स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेज दिया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूलों में पहुंची और यहां परिसरों की तलाशी ली. जांच के बाद कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement