scorecardresearch
 

दिल्लीः स्कूल पर भी सीलिंग की गाज, खुले मैदान में चल रहीं कक्षाएं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी सीलिंग से सिर्फ व्यापारियों को ही नहीं, बल्कि स्कूली बच्चों को भी दो-चार होना पड़ रहा है. दिल्ली में एक स्कूल ऐसा है, जिस पर सीलिंग की गाज गिरी है. ये चौकानें वाला मामला उत्तरी दिल्ली के किराड़ी के सत्या एनक्लेव का है.

Advertisement
X
खुले मैदान में जमीन पर चल रही कक्षाएं
खुले मैदान में जमीन पर चल रही कक्षाएं

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी सीलिंग से सिर्फ व्यापारियों को ही नहीं, बल्कि स्कूली बच्चों को भी दो-चार होना पड़ रहा है. दिल्ली में एक स्कूल ऐसा है, जिस पर सीलिंग की गाज गिरी है. ये चौकानें वाला मामला उत्तरी दिल्ली के किराड़ी के सत्या एनक्लेव का है. ये इलाका नॉर्थ एमसीडी के तहत आता है. यहां सीलिंग के चलते स्कूल बंद है और स्कूल में पढ़ने वाले करीब 550 बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ा है.

हालांकि स्कूल प्रबंधन महीने भर बाद शुरू होने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पुरानी इमारत के कुछ हिस्से और स्कूल के बाहर की खुली जगह में पढ़ाई करवा रहा है, लेकिन इस कड़कड़ाती ठंड में बच्चों का ध्यान पढ़ाई में कम और खुद को सर्द हवाओं से बचाने में ज्यादा लग रहा है. बुधवार को जब हमारी टीम ने इस स्कूल का दौरा किया, तो पाया कि ठंड में छोटे-छोटे बच्चे बाहर खुले में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे.

Advertisement

वहां हमने स्कूल के संस्थापक सदस्य वीके गांधी से बात की, तो उन्होंने बताया कि ये स्कूल साल 1998 से चल रहा है. इसकी पुरानी और जर्जर इमारत को तोड़ कर नई इमारत बनाई जा रही थी. पुरानी इमारत में छतों से पानी टपकता था और कई जगहों पर दरारें भी आ गई थीं. उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को जब स्कूल में बच्चों की पढ़ाई चल रही थी, तभी निगम का दस्ता आया और बच्चों को बाहर निकालने का निर्देश दिया गया.

गांधी ने बताया कि बच्चों के बाहर आने के बाद निगम की टीम ने स्कूल में बनी कक्षाओं को सील करना शरू कर दिया. स्कूल में एमसीडी ने नोटिस भी चिपकाया है, जिसमे बताया गया है कि इमारत को अवैध निर्माण के चलते सील किया गया है.

विपक्ष ने दी चेतावनी

नॉर्थ एमसीडी के विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मसले पर स्कूल को जल्द से जल्द डीसील करने की अपील की है. नेता विपक्ष राकेश कुमार ने नॉर्थ दिल्ली की मेयर को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में स्कूल को डीसील नहीं किया गया, तो 10 फरवरी को होने वाले सदन को AAP चलने नहीं देगी. वहीं, वार्ड 53 से पार्षद सुरजीत पवार ने कहा कि कम से कम इस सत्र के लिए स्कूल को डीसील किया जाए, ताकि बच्चों को ठंड से बचाकर क्लास रूम में पढ़ाया जा सके.

Advertisement

शपथ पत्र दें तो डीसील करेंगे स्कूल

नॉर्थ एमसीडी में स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने कहा कि अवैध निर्माण के चलते स्कूल के 16 कमरों और दो हॉल को सील किया गया है. उनके मुताबिक स्कूल प्रबंधन को एमसीडी रोहिणी जोन से दो बार नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रुख स्पष्ट करने को कहा गया था, लेकिन स्कूल की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर इमारत को सील कर दिया गया. कटारिया ने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन लिखित में दे कि अवैध निर्माण को हटाएंगे, तो उसे डीसील कर दिया जाएगा. इलाके की पार्षद पूनम पराशर झा ने भी कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन चाहता है कि इस सत्र के लिए बिल्डिंग डीसील की जाए, तो वो इसमें मदद करेंगी और डीसी से बोलकर उसे डीसील करवाएंगी.

Advertisement
Advertisement