scorecardresearch
 

दिल्ली में ऑपरेशन बुलडोजर पार्ट-2: कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने का चला अभियान, अब लिस्ट में ये एरिया

दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चले बुलडोजर के बाद ये मामला काफी सुर्खियों में है. अब साउथ दिल्ली नगर निगम की तरफ से अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाई जा रही है. कुछ इलाकों में अतिक्रमण हटाया जा चुका है. जबकि कुछ अभी लिस्ट में है.

Advertisement
X
जहांगीरपुरी में पिछले हफ्ते अतिक्रमण हटाने के लिए MCD ने अभियान चलाया था. (फाइल फोटो- पीटीआई)
जहांगीरपुरी में पिछले हफ्ते अतिक्रमण हटाने के लिए MCD ने अभियान चलाया था. (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने चलाया अभियान
  • इससे पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में चलाया था अभियान

साउथ दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सभी चार जोन में अस्थाई निर्माणों को हटाया गया. इसके अलावा अवैध होर्डिंग और सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया. साउथ दिल्ली नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान करीब 5 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. 
 
साउथ दिल्ली नगर निगम ने ये अभियान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के उस पत्र के बाद चलाया जिसमें, उन्होंने दक्षिण और पूर्व नगर नगम को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी. 

Advertisement

इससे पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. इसी जगह पर 16 अप्रैल को हिंसा फैली थी. एमसीडी के अभियान पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोक दिया गया. 

साउथ दिल्ली के इन इलाकों में हटाया गया अतिक्रमण
 
वहीं, साउथ दिल्ली नगर निगम की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि निगम ने पालम, तिलक नगर, हरि नगर, रिंग रोड, सीआर पार्क, ग्रेटर कैलाश और गुरुद्वारा रोड समेत चार जोन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान सरकारी जमीन पर कब्जे को खाली कराया गया. खासकर सड़क के किनारे और फुटपाथ से अतिक्रमण को हटाया गया. इतना ही नहीं सड़के के किनारे खड़े वाहनों को भी जब्त कर लिया गया. 

Advertisement

लिस्ट में ये इलाके

SDMC मेयर मुकेश सूर्यान ने सोमवार को कहा था कि सरकारी जमीनों, सड़क और फुटपाथ को खाली कराने के लिए एक महीने लंबा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया था कि इसे अभियान तिलक नगर, शाहीन बाग, ओखला, मदनपुर खादर, हरि नगर में भी चलेगा. अधिकारियों के मुताबिक, सूर्यान मदनपुर खादर, जैतपुर, सरिता बिहार का बुधवार को दौरा करेंगे और यहां अतिक्रमण की जानकारी लेंगे. 
 
बयान के मुताबिक, अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान को विकासपुरी, केशोपुर, सरिता विहार, बदरपुर, ओखला, ग्रेटर कैलाश, सीआर पार्क, अंबेडकर नगर, द्वारका, पालम, वसंत कुंज, कापसहेरा में भी आने वाले दिनों में चलाया जाएगा.  

नगर निगम के मुताबिक, पिछले चार महीने में SDMC ने सभी चार जोन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत 623 की सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. वेस्ट जोन में 66.4 किमी, नजफगढ़ में 162.9 किलोमीटर, साउथ जोन में 288.8 किमी, सेंट्रल जोन में 104.5  किलोमीटर सकड़ अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है. 


 

Advertisement
Advertisement