scorecardresearch
 

दिल्ली में सीलिंग पर अब BJP-AAP विधायकों में 'ट्विटर वार'

देश की राजधानी में सीलिंग के मुद्दे पर अब राजनीतिक रंग जमकर चढ़ रहा है. दिल्ली बीजेपी के मुखिया मनोज तिवारी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच मंगलवार को हुई जोरदार बहस के बाद भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायक सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सीलिंग पर सीएम केजरीवाल से मिले थे बीजेपी नेता
सीलिंग पर सीएम केजरीवाल से मिले थे बीजेपी नेता

Advertisement

देश की राजधानी में सीलिंग के मुद्दे पर अब राजनीतिक रंग जमकर चढ़ रहा है. दिल्ली बीजेपी के मुखिया मनोज तिवारी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच मंगलवार को हुई जोरदार बहस के बाद भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायक सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी के विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. गुप्ता ने इस वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक सौरभ भारद्वाज को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह 351 सड़कें जो आपको नोटिफाई करनी है वहां सिलिंग हो रही है. माडल टाऊन के व्यापारी AAP सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जवाब दो'

 

Advertisement

दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये दावा किया था कि 351 सड़कों पर कोई सीलिंग नहीं हुई है और इन सड़कों का सीलिंग से कोई लेना-देना नहीं है. केजरीवाल ने ये भी कहा था कि '351 सड़कों पर कोई दिक्कत ना आए उसके लिए हम उन सड़कों की फाइल आगे बढ़ाने के लिए तैयार बैठे हैं लेकिन उसकी सर्वे रिपोर्ट एमसीडी को दिल्ली सरकार के पास जमा करनी है. जैसे ही एमसीडी रिपोर्ट देगी हम उसे सुप्रीम कोर्ट के पास भेज देंगे.'

कुछ ही देर में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेन्द्र गुप्ता को सीलिंग के मसले पर होमवर्क करने की सलाह दे डाली. भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए लिखा 'थोड़ा होम वर्क कीजिए, वीडियो में आम आदमी पार्टी का विधायक अखिलेश त्रिपाठी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है और ये मार्केट LSC है जहां कन्वर्ज़न चार्ज एमसीडी को देने के बावजूद सीलिंग की भाजपा की एमसीडी ने.'

मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के मुखिया मनोज तिवारी तमाम सांसदों, विधायकों और मेयर के साथ अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम निवास पहुंचे थे. सीलिंग के मुद्दे पर समाधान के लिए बुलाई गई यह बैठक आपसी के बहस के बाद बड़े हंगामे में बदल गई थी. अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है.

Advertisement
Advertisement