scorecardresearch
 

सीलिंग से फिलहाल राहत नहीं, 100 से ज्यादा संपत्तियों पर कार्रवाई

पूर्वी दिल्ली में भी पांडव नगर के 3 फ्लैटों को सील किया गया. इसके अलावा सूरजमल विहार, सूर्या निकेतन, श्याम एन्क्लेव और शरद विहार में बेसमेंट के अलावा ऊपर की मंजिलों पर चल रहे बुटिक, ब्यूटी पार्लर, गोदाम और दफ्तरों को सील किया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

दिल्ली में सीलिंग का सितम अभी भी जारी है. मंगलवार को भी दिल्ली की तीनों एमसीडी के तहत आने वाले इलाकों में व्यापक पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाया गया.

साउथ एमसीडी के सेंट्रल और वेस्ट ज़ोन में सीलिंग की गई. सेंट्रल ज़ोन के तहत आने वाले साउथ एक्स मार्केट के डी ब्लॉक में 30 संपत्तियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है. इस दौरान इन संपत्तियों के बेसमेंट और ऊपरी फ्लोर को सील कर दिया गया. वहीं वेस्ट ज़ोन के तहत आने वाले जनकपुरी के डी-2, डी-1 ए और डी-1 ब्लॉक में 10 संपत्तियों की स्टिल्ट पार्किंग में अवैध रूप से बने 17 कमरों को सील किया गया. इस तरह मंगलवार को साउथ एमसीडी ने कुल 40 संपत्तियों को सील किया है.

इसके अलावा नार्थ एमसीडी ने भी कुल 77 संपत्तियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई. इस दौरान राम नगर, दरियागंज, सुंदर विहार, पश्चिम विहार, रोहिणी, मुखर्जी नगर, मलकागंज में व्यावसायिक संपत्तियां सील हुईं. वहीं शालीमार बाग में 12 स्टिल्ट पार्किंग को सील किया गया है.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली में भी पांडव नगर के 3 फ्लैटों को सील किया गया. इसके अलावा सूरजमल विहार, सूर्या निकेतन, श्याम एन्क्लेव और शरद विहार में बेसमेंट के अलावा ऊपर की मंजिलों पर चल रहे बुटिक, ब्यूटी पार्लर, गोदाम और दफ्तरों को सील किया गया है.

Advertisement
Advertisement