दिल्ली में चल रही सीलिंग का विरोध बीते कई दिनों से व्यापारी लगातार कर रहे हैं. तमाम बैठकों और सियासी बयानबाजी के बावजूद सीलिंग की प्रक्रिया पर रोक का फैसला नहीं आ पा रहा है, ऐसे में व्यापारी भी विरोध प्रदर्शन करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली के एमसीडी सिविक सेंटर पर व्यापारियों ने हाथों में गुलाब का फूल लेकर अपनी दुकान बचाने के लिए प्रदर्शन किया. दिल्ली के सबसे बड़े एमसीडी केंद्र पर सुबह से ही तमाम व्यापारी जुट गए और उन्होंने हाथों में गुलाब लेकर एमसीडी से निवेदन किया कि वेलेंटाइन डे प्यार का दिन है और दुकानदारों का पहला प्यार उनकी रोजी-रोटी यानी कि उनकी दुकान है. ऐसे में उनके प्यार उनकी दुकान को सील नहीं किया जाए.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश मार्केट से आए हुए व्यापारियों ने अपने हाथों में गुलाब का फूल लिया हुआ था और उनको विश्वास था कि वेलेंटाइन डे के मौके पर उनकी इस प्रेम पुकार को दिल्ली एमसीडी जरूर सुनेगी और उन्हें सीलिंग की प्रक्रिया से निजात मिलेगी.
व्यापारियों ने हाथों में 'ऑवर वेलेंटाइन ऑवर शॉप' नाम से बैनर लिए हुए थे, व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि इस प्रेम के दिन के मौके पर दिल्ली एमसीडी हमारी बात को प्यार से जरूर सुनेगी और हमारी रोजी-रोटी को बचाए रखेगी.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से आए हुए व्यापारी अनुज अग्रवाल ने बताया कि हमारे हाथों में बेशक गुलाब का फूल है मगर हम नहीं चाहते कि गुलाब जैसे कांटे हमारी जिंदगी में आए इसलिए हम फूलों से पहले से ही कांटे हटाकर लाए हैं.
ग्रेटर कैलाश में दुकान चलाने वाले सरदार त्रिलोचन सिंह ने कहा कि व्यापारी एकता अपना रंग जरूर दिखाएगी और आज हमारे हाथों में गुलाब है तो अपनी दुकान बचाने के लिए कल हमारे हाथों में मशाल भी होगी.