scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर चला सीलिंग का चाबुक, दहशत में जी रहे फैक्टरी मालिक और कामगार

सीलिंग ने एक बार फिर से दिल्ली में दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. त्रिनगर इलाके में भी करीब 30 फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है, इस कदम से फैक्ट्री मालिक और कामगार दहशत में जी रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली में सीलिंग का डर एक बार फिर से व्यापारियों को सताने लगा है और इस बार गाज गिरी है इंडस्ट्रियल एरिया पर. बुराड़ी से लेकर दिल्ली के छोटे-बड़े औद्योगिक क्षेत्र सीलिंग से परेशान है.

दिल्ली के त्रिनगर इलाके में भी बीते 6 तारीख को 25 से 30 फैक्ट्रियों को सील किया गया है, जिसके बाद दूसरे फैक्ट्री मालिक और कामगार दहशत में जी रहे हैं.

दरअसल, दिल्ली का त्रिनगर इलाका राजधानी के मास्टरप्लान में रिहाइशी और इंडस्ट्री दोनों के मिक्स्ड लैंड यूज के तहत आता है लेकिन दिल्ली के दूसरे बड़े बाजारों की तरह यहां भी लोगों ने मनमाने तरीके से फैक्ट्रियां खोल रखी हैं और सालों से लोग अपने-अपने मकान  छोटी-बड़ी फैक्ट्री मालिकों को किराए पर देकर गुजर बसर कर रहे है.

कई बार यहां से फैक्ट्रियों को कहीं और शिफ्ट करने की हवाई बातें भी होती रही है पर कोई ठोस रास्ता न तो प्रशासनिक अमला निकाल पाया है ना ही यहां के लोग.

Advertisement

अब इस इलाके में फैक्ट्रियों के सील होने से मकान मालिक और फैक्ट्री मालिक दोनों ही परेशान हैं. फैक्ट्रियों पर ताला लगने से उनमें काम करने वाले कामगार भी बेरोजगार हो गए हैं, इनमें से ज्यादातर काम करने वाले बिहार और दूसरे राज्यों के लोग हैं जो कि रोजी-रोटी की तलाश में यहां सालों पहले आ बसे हैं. अब बेबसी का आलम यह है कि न तो काम रहा और न सिर छुपाने की जगह ये कामगार अब सड़क पर इस आस में रात बिता रहे हैं कि जल्द ही फैक्ट्रियां सील कर दी जाएंगी और इनकी जिंदगियां वापस पटरी पर लौट आएगी.

इन सब मुश्किलों का बीच राजनैतिक पार्टियां अपनी-अपनी रोटी सेंकने में लगी हुई है. आए दिन इस इलाके में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सभाएं और धरने पर बैठ रहे हैं. बीच मंझधार में फंसे फैक्ट्री मालिक और कामगार अब कांग्रेस पार्टी से आस लगा कर बैठे हैं.

ऐसे समय पर इन लोगों को राजनैतिक कंधा कितना काम आता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर मौजूदा परिस्थितियों को देखकर साफ लगता है कि फैक्ट्री मालिकों की परेशानियां अभी और भी बढ़ेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement