सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नाम के संगठन ने गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के दो विमानों के संचालन में बाधा डालने की धमकी दी है. SFJ ने कहा कि वो एअर इंडिया के दो विमानों को लंदन नहीं पहुंचने देगा. 5 नवंबर यानी गुरुवार को 1984 दंगों के 36 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में इससे पहले सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने ये धमकी दी है.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन ने कहा कि हमें ऐसे इनपुट मिले हैं कि सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है कि कल लंदन के लिए निर्धारित एअर इंडिया की दो उड़ानों को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
We have got inputs that Sikhs for Justice (SFJ) has threatened that two Air India flights scheduled for London tomorrow won't be allowed to operate. The security has been tightened: Rajeev Ranjan, DCP, Indira Gandhi International Airport#Delhi pic.twitter.com/mKFKaimKsx
— ANI (@ANI) November 4, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कई लोगों को फोन पर वॉयस कॉल्स के जरिए धमकी दी है. दिल्ली पुलिस, CISF, DIAL और स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख बॉडी गार्ड बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इसके बाद दिल्ली समेत पूरे देश में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे. इन दंगों में सैकड़ों लोगों की हत्या हुई थी और भारी मात्रा में सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ था.
सिख फॉर जस्टिस संगठन पर लगा है प्रतिबंध
भारत सरकार ने पिछले साल खालीस्तान समर्थित सिख फॉर जस्टिस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था. यह संगठन सिखों के लिए अलग देश की मांग करता है. गृह मंत्रालय ने अलगाववाद एजेंडे को बढ़ावा देने पर इस संगठन को बैन किया. अप्रैल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के अनुरोध पर पाकिस्तान भी इस संगठन पर बैन लगा चुका है. गुरुपतवंत सिंह पन्नू और परमजीत सिंह इस संगठन के प्रमुख लोग हैं.