पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो किशोरों को पकड़ा गया है. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है. फिलहाल इस हत्या में शामिल एक अन्य व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज से ढूंढे आरोपी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात 9.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गौतमपुरी में एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और लड़के को खून से लथपथ पाया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दो किशोरों के बारे में मालूम हुआ. पुलिस ने बिना देरी किए उन्हें धर दबोचा.
'बार- बार पैसे मांगता था, धमकाता था'
पूछताछ के दौरान किशोरों ने खुलासा किया कि वे सभी एक ही इलाके में रहते हैं और मृत लड़का उन्हें परेशान करता था. वह उन्हें धमकाकर बार- बार उनसे पैसे मांगता था, इसलिए उन्होंने किशोर पर हमला किया. पुलिस ने बताया कि लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है और सीलमपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.