scorecardresearch
 

दिल्ली: 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में 'सीरियल किलर' को उम्रकैद की सजा

दिल्ली के 'सीरियल किलर' रविंद्र कुमार को कोर्ट ने छह साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. उस पर साल 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चियों की किडनैपिंग और मर्डर में शामिल होने का आरोप है. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 6 साल की बच्ची के अपहरण, यौन शोषण और हत्या के दोषी रविंद्र कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दिल्ली के साइको किलर रविंद्र कुमार पर नाबालिग बच्चियों की हत्या और बलात्कार के कई आरोप लगे हैं. उस पर साल 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चियों की किडनैपिंग और मर्डर में कथित रूप से शामिल होने का आरोप है. 

Advertisement

हॉरर मूवी देखकर बना हैवान 

रविंद्र साल 2008 में अंग्रेजी हॉरर मूवी देखकर हैवान बना था. फिल्म देखने के बाद उसने पहली वारदात को अंजाम दिया. 2015 में बेगमपुर मासूम हत्याकांड की जांच करने वाले एसीपी पद से रिटायर हुए जगमिंदर सिंह दहिया ने इसकी जानकारी दी थी.  

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान पता लगा था कि छठी कक्षा फेल रविंद्र ने एक अंग्रेजी फिल्म देखी थी, जिसमें तीन लोग बच्चों की हत्या कर उनसे कुकर्म या दुष्कर्म करते थे. यह फिल्म देखने के बाद वह भी नशा कर बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा.  

पुलिस के मुताबिक, उसने करीब 30 आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया, जिनमें से 14 मामले को दिल्ली के कंझावला, समयपुर बादली, निहाल विहार, मुंडका और नरेला इलाकों में अंजाम दिया था. वह अपराध को अंजाम देने के बाद सबूतों को भी मिटा देता था. 

Advertisement

40 साल पहले परिवार का पलायन

जानकारी के मुताबिक, रविंद्र का पूरा परिवार करीब 40 साल पहले ही पलायन कर चुका था. साल 2015 तक उसकी मौसी गांव में रहती थी, लेकिन उनके मरने के बाद वह कभी गांव नहीं गया. वह मूलरूप से वह गंजजुंजवारा के नूरपुर इलाके का रहने वाला था. 

 

Advertisement
Advertisement